डूंगरपुर: जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की रखी मांग, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1253023

डूंगरपुर: जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की रखी मांग, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और लागू करने की  मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्य

Dungarpur: डूंगरपुर जिले में विश्व जनसंख्या दिवस पर, डूंगरपुर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन कि ओर से एसडीएम को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अध्यक्ष रमेश जैन के नेतृत्व में फाउंडेशन के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए, वही इसके बाद जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और लागू करने की  मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी Application का मिलेगा एक्सेस

इस मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष रमेश जैन ने बताया कि देश की आबादी काफी तेजी से बढ़ी है और देश के क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया की आबादी के अनुपात में भारत की आबादी एक अरब 40 करोड़ की जगह केवल 20 करोड़ होनी चाहिए थी. वही देश में प्राकृतिक संसाधन भी उसी अनुपात में थे, लेकिन आबादी हद से ज्यादा होने के कारण संसाधन खत्म होने के कगार पर हैं, ऐसे में देश में जनसंख्या को नियंत्रित करने वाले कानून बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने बताया की इसको लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन साल 2018 से संघर्ष कर रहा है. आज जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने और उसे पूरे देश में बिना जाति भेद के लागू करने की मांग को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news