Chaurasi: डूंगरपुर जिले के आयुर्वेद विभाग की ओर से रास्तापाल पंचायत भवन में ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न रोगों के निदान परामर्श कर आयुर्वेद औषधियों से उपचार किया गया.
Trending Photos
Chaurasi: डूंगरपुर जिले के आयुर्वेद विभाग की ओर से रास्तापाल पंचायत भवन में ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न रोगों के निदान परामर्श कर आयुर्वेद औषधियों से उपचार किया गया. इस दौरान विभिन्न आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी. शिविर में करीब 95 रोगियों ने लाभ उठाया. वहीं शिविर में स्वस्थ जीवन शैली के बारे में आमजन को जागरूक भी किया गया.
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेद औषधालय रास्तापाल की ओर से ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद निशुल्क नियमित निदान और जांच शिविर पंचायत भवन में आयोजित हुआ. शिविर में विविध रोग डायबिटीज, बीपी, पथरी, आमवात, संधिवात, स्त्री रोग, हृदय रोग, अर्श/मसा, भगंदर, चर्मरोग, उदररोग इत्यादि का निदान परामर्श कर आयुर्वेद औषधियों से 95 मरीजों का उपचार किया गया.
शिविर में ब्लॉक अधिकारी और आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सतानंद सिंह पीठ, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अभयसिंह मालीवाड सिथल, आयुर्वेद कंपाउंडर भायचंद डामोर बांसिया, आयुर्वेद नर्स अनिता अहारी रास्तापाल, परी परमार सीमलवाडा और परिचारक खेमराज सिथल रोत ने सेवाएं दी है. इस मौके पर डॉ अभयसिंह मालीवाड, संभागीय समन्वयक (पीआरएस) आयुर्वेद विभाग ने बताया कि प्रति माह ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, 'तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते'
साथ ही उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जटिल से जटिल रोगों को भी जड़ से खत्म किया जाता है, लेकिन उसके लिए मरीज को लंबा उपचार करना पड़ता है. कोरोना के समय आयुर्वेद विभाग से बनी दवाइयों ने खास असर किया. वहीं पशुओं में लंपी बीमारी को लेकर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही शानदार असर कर रही है. शिविर में आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वस्थ जीवन शैली अभियान के अंतर्गत सम्भागीय समन्वयक पीआरएस डॉ अभयसिंह मालीवाड द्वारा आयुष में वर्णित दिनचर्या, ऋतुचर्या, सद्वृत्त आचार रसायन, आहार विहार, पथ्यापथ्य, योग आदि की विस्तृत जानकारी दी गई.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी
धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!