15 सितंबर को मनोज शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा एन. एच.44 हाईवे बरेठा पुल मनिया धौलपुर से पुलिस सूचना के माध्यम से आश्रम में असहाय, लावारिस, मानसिक अस्वस्थ बीमार स्थिति में भर्ती किए गए थे, उस समय उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
Trending Photos
Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा में बाड़ी अपना घर आश्रम बाड़ी से एक प्रभुजी मनोज शर्मा को स्वस्थ होने पर उनके परिजनों के साथ विदा किया गया.
मनोज शर्मा को लेने आए उनके जीजा मदनलाल ने बताया कि मनोज शर्मा निवासी उदयपुर थाना इस्लामनगर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश एक माह पूर्व घर से बिना कुछ बताए निकल गए थे, जिनको काफी खोजबीन एवं तलाश करने के पश्चात इनके ना मिलने पर 9 सितंबर 2022 को इस्लाम नगर थाना क्षेत्र बदायूं उत्तर प्रदेश में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
यह भी पढे़ं- बाड़ी में डांडिया और राजस्थानी नृत्य घूमर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ये लोग रहे मौजूद
प्रभारी राजकुमार गर्ग ने बताया कि 15 सितंबर को मनोज शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा एन. एच.44 हाईवे बरेठा पुल मनिया धौलपुर से पुलिस सूचना के माध्यम से आश्रम में असहाय, लावारिस, मानसिक अस्वस्थ बीमार स्थिति में भर्ती किए गए थे, उस समय उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. अपना घर आश्रम बाड़ी में निरंतर सेवा एवं इलाज के पश्चात मानसिक स्थिति में सुधार होने पर मनोज शर्मा द्वारा बताए गए पते पर परिवारीजनों से संपर्क किया गया.
इस सूचना के आधार पर शुक्रवार को इनके जीजा मदन लाल शर्मा एवं चाचा हरिओम अपना घर आश्रम बाड़ी आए और यहां मनोज को सकुशल पाकर अपना घर आश्रम का आभार जताया. मनोज शर्मा को ससम्मान विदा किया गया.
इस अवसर पर अपना घर आश्रम बाड़ी के उपाध्यक्ष मनोज मोदी, राजकुमार गर्ग, सोनराम, मनीष, नितेश, लालजीत, भगवान दास, प्रेमसिंह आदि उपस्थित रहे.
Reporter- Bhanu Sharma