Dholpur: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा, दिए जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2194889

Dholpur: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा, दिए जरूरी निर्देश

Dholpur: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए,

Dholpur: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा, दिए जरूरी निर्देश

Dholpur News: जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने राजाखेड़ा एवं दिहोली थाना इलाकों में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही मतदाताओं से संवाद कर लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया. जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जाटौली एसएसटी नाका पॉइंट्स का जायजा लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में मतदाता शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान कर सके इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा प्रत्येक आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में धौलपुर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान निरंतर जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों के कस्बों व गांव में पहुंच कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश देने के लिए लगातार पैदल फ्लैग मार्च कर रहे है. साथ ही मतदाताओं से निरंतर संवाद स्थापित कर रहे है. 

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा द्वारा राजाखेड़ा थाना इलाके के खुडिला, आमकापुरा, अम्बरपुर और थाना दिहौली इलाके के बसईकारे, हनुमान पुरा, जैतपुर आदि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश देते हुए कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आम नागरिकों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वाले तथा दुष्प्रचार करने वाले शरारती व असामाजिक तत्वों की सूचना तुरन्त पुलिस को दे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. 

इस दौरान सी विजिल एप के बारे में आमजन को बताया गया. इस दौरान राजाखेड़ा एवं दिहोली थानाधिकारी व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जाटौली चौराहे पर चेकिंग के लिए तैनात एस एस टी दल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक तरीके से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाडी कमल कुमार जांगिड के सुपरविजन में प्रतिदिन सभी थानों की पुलिस टीमों द्वारा जिले के प्रमुख सड़क मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग कराई जा रही है. अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर भी पूरी चौकसी बरती जा रही है.

 

Trending news