धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने बावत खास अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग और यातायात नियमों की अनुपालना बावत अभियान चलाया जा रहा है.
Trending Photos
Baseri, Dholpur News: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने बावत खास अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस थाना सरमथुरा द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.
इसमें थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा उ.नि. के नेतृत्व में पुलिस थाना सरमथुरा पर टीम गठित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने बावत चलाये जा रहे अभियान के तहत एनएच 11बी पर खरेर नदी पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु वाहन चेकिंग और यातायात नियमों की अनुपालना बावत अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की खौफनाक सजा, युवक को पिलाया पेशाब, गर्म चिमटे से जलाया
बिना हेलमेट पहने 3 दुपहिया वाहन चालकों के चालान कर 3000 /- रुपये प्रशमन राशि और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 1 चौपहिया वाहन चालकों के चालान कर 1000 रुपये प्रशमन राशि एवं क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले 8 वाहन चालकों के खिलाफ चालान कर 800 रुपये जुर्माना राशि तथा एमबी एक्ट के तहत कुल 12 चालान कर कुल 4800 रुपये प्रशमन राशि वसूल की गई.
इसी दौरान वहां से गुजरने वाले आम नागरिक, वाहन चालक और सवारियों से समझाइश की गई कि यातायात के नियमों की पालना करें ताकि आपका अमूल्य जीवन बचाया जा सके और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में किसी की जान नहीं जाये एवं सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सके. और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा.
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा, एएसआई जगदीश शर्मा, हेड कांस्टेबल फतेह सिंह, कांस्टेबल रामप्रताप सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.
Reporter- Bhanu Sharma
यह भी पढे़ं- राजस्थान के सरकारी स्कूल में बच्ची के साथ अश्लील हरकत, चीखी मासूम तो बचाने दौड़ा बाप