दौसा में भगवान से भी नहीं डर रहे चोर, बालाजी मंदिर में की चोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1997552

दौसा में भगवान से भी नहीं डर रहे चोर, बालाजी मंदिर में की चोरी

Dausa News: दौसा में शहर के प्राचीन मंदिर पर चोरों ने धावा बोला है. चांदी के छत्र,मुकुट पर किया हाथ साफ.वहीं, दान पात्रों की नगदी भी ले उड़े चोर.मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई चोरो की करतूत.

फाइल फोटो.

Rajasthan crime: दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में पीजी कॉलेज के पीछे स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर फलसे वाले बालाजी के यहां देर रात्रि को चोरों ने धावा बोला. जहां से चोर चांदी के छत्र,मुकुट सहित दान पत्र तोड़कर उन में रखी नगदी को भी चुरा ले गए.चोरों की यह करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

 थैले में भरकर चंपत हो गया

जहां मंदिर परिसर में एक नकाब पोस चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है, चोर मंदिर परिसर में करीब 10 मिनट से अधिक समय तक रहा जहां इत्मीनान से उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया पहले राधा कृष्ण की मूर्ति पर लगे मुकुट और छत्र चुराए. उसके बाद लोहे के सरिये के द्वारा दान पत्र को तोड़कर उन में रखी नगदी को थैले में भरकर चंपत हो गया.

जब सुबह मंदिर का पुजारी और श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ. मंदिर में चोरी होने की सूचना पर आसपास के लोग भी मंदिर पहुंचे तो वहीं, कोतवाली थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई.

घटना का खुलासा करने की भी मांग 

कोतवाली थाना पुलिस ने मंदिर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. तो वहीं, मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की करतूत के आधार पर नकाबपोश चोर की तलाश भी शुरू कर दी है. वहीं, प्राचीन मंदिर में चोरी की घटना होने से एक और जहां मंदिर की आस्था से जुड़े लोग आहत हैं तो वहीं, जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की भी मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: सुखदेव हत्याकांड़ के बाद राजस्थान में उग्र हो सकता है विरोध प्रदर्शन, सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां तैनात

 

Trending news