दौसा न्यूज: राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन दौसा पहुंची. उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करूंगी. चुनावी साल है ऐसे में संगठन मजबूत करना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि त्याग बहुत जरूरी है.
Trending Photos
Dausa: राजस्थान कांग्रेस शहर प्रभारी अमृता धवन आज दौसा पहुंची. जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान सिकराय से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री ममता भूपेश कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल रोड नगर परिषद सभापति ममता चौधरी सहित दर्जनों कांग्रेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. अमृता धवन के दौसा पहुंचने पर कांग्रेसियों ने माला साफा और शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया .
राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी करने के लिए दौसा आई हूं. मेरा मकसद है संगठन और मजबूत हो इसके लिए बूथ स्तर से लेकर मंडल जिला और प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. यह चुनावी साल है और रण में उतरने के लिए सभी संसाधन तैयार रहने चाहिए वही काम हम कर रहे हैं .
अमृता धवन ने कहा कि आने वाला साल चुनावी साल है. बेहद महत्वपूर्ण है और चुनाव हमेशा चुनौतियां लेकर आता है साथ साथ ही संगठन में जो भी खाली पद है उन सब पर नीयुक्तियां हो जाए इस पर भी काम कर रहे हैं. अन्य कामों के लिए दिल्ली में बैठे एआईसीसी अध्यक्ष हैं वह काम कर रहे हैं. गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई को लेकर अमृता धवन ने कहा दोनों ही पार्टी के नेता है और राजस्थान में जो भी गतिविधियां चल रही है उसका संज्ञान एआईसीसी ले रही है.
वहीं पायलट गहलोत कार्यकर्ताओं को एक करने के सवाल पर धवन ने कहा मैं कॉलेज छात्र राजनीति से आई हूं और मैं कांग्रेस की सिपाही हूं और कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं से मिलने आई हूं हम उस पार्टी के सिपाही हैं जिस पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया था. तो त्याग और बलिदान कांग्रेस में कार्यकर्ता भी देते हैं और नेता भी देते हैं कांग्रेस के जो लोग हैं उन्हें जगाने जागरूक करने व चेतना देने और ऊर्जा भरने के लिए मैं यहां पहुंची हूं .
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में अशोक गहलोत सरकार राजस्थान के किसानों को देगी फ्री बीज
ये भी पढ़ें- पायलट ने कहा मौसम "बदल" रहा है, "बदले" का मौसम "बदलता" है भला ?