Bandikui : कृषि उपज मंडी में मेन गेट किसानों ने किया बंद, कहा- बाजरे का नहीं मिल रहा सही दाम
Advertisement

Bandikui : कृषि उपज मंडी में मेन गेट किसानों ने किया बंद, कहा- बाजरे का नहीं मिल रहा सही दाम

किसानों का कहना था कि सुबह ढे़री लगाने के बाद जैसे ही व्यापारियों ने जिंस के भाव लगाना शुरू किया, तो बीते दिनों से कम भाव लगाये गये. जिस पर उन्होंने भाव लगाने पर रोक लगाते हुए नाराजगी जाहिर की और उचित दाम को लेकर प्रदर्शन किया.

Bandikui : कृषि उपज मंडी में मेन गेट किसानों ने किया बंद, कहा- बाजरे का नहीं मिल रहा सही दाम

Bandikui : राजस्थान के दौसा के बांदीकुई में किसानों ने कृषि उपज मंडी के गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. बांदीकुई-सिंकदरा रोड़ पर कृषि उपज मंडी में सोमवार के दिन माहौल गर्माता नजर आया. किसानों ने व्यापारियों पर बाजरे के जिंस के उचित भाव ना लगाने का आरोप लगाते हुए गेट पर तालबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया.

किसानों का कहना था कि सुबह ढे़री लगाने के बाद जैसे ही व्यापारियों ने जिंस के भाव लगाना शुरू किया, तो बीते दिनों से कम भाव लगाये गये. जिस पर उन्होंने भाव लगाने पर रोक लगाते हुए नाराजगी जाहिर की और उचित दाम को लेकर प्रदर्शन किया.

Bari : स्कूल से पढ़ाकर लौट रहे टीचर पर सांडों का हमला, छाती की हड्डी टूटी मौके पर मौत

सोमवार को जैसे ही मंडी खुली तो बाजरे सहित अन्य जिंसो की भारी आवक देखने को मिली. क्षेत्र में इस बार बाजरे की अच्छी पैदावार हैं. इस पर प्रतिदिन बाजरे के करीब बास हजार कट्टे की आवक हो रही हैं. भाव को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों का कहना था कि मंडी में जिंसो की क्वालिटी के अनुरूप बोली लगाई जा रही हैं.

खरीददार बाजरे का मंडी में 1400 से लेकर 1900 रूपये तक के भाव लगा रहे हैं. गीले जिंसो के भाव कम है. जिस पर तहसीलदार रामसिंह और वाईस चेयरमैन राजेश शर्मा ने समझाइश की. जिस पर जिंसों की बोली शुरू हो हुई. वहीं पिछले दिनों हुई बारिश के चलते जिंसों के भीगने किसानों को भी नुकसान हुआ हैं.

Baseri : उपखंड कार्यालय के बाहर गाय लेकर पहुंचे ABVP कार्यकर्ता, लंपी संक्रमित गायों को बचाने की गुहार

रिपोर्टर - लक्ष्मी अवतार शर्मा 

Chanakya Niti : 10 सैकेंड में जानें, किसी भी इंसान का असली चेहरा

दौसा की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news