दौसा न्यूज: एक शख्स की दिल्ली में अध्यापक के पद पर सरकारी नौकरी लगी. जिसके बाद उसने गांव के सभी लोगों को निमंत्रण दिया. गांव के 200 लोग इस निमंत्रण पर पहुंचे. जानिए फिर क्या हुआ.
Trending Photos
Mahwa, Dausa: दौसा जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र के मंडावर थाना क्षेत्र में स्थित पाखरं चौड़ाकि गांव में हुए धार्मिक आयोजन में सामूहिक भोज में खाना खाने से 200 से भी अधिक लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों को महवा चिकित्सालय और मंडावर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
खाना खाते ही लोगों को उल्टी दस्त और पेट दर्द
साथ ही मौके पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बीमार लोगों का उपचार शुरू किया. वहीं सूचना पर दौसा से सीएमएचओ डॉ सुभाष बिलोनिया भी महवा पहुंचे जहां सभी बीमार लोगों का अपनी देखरेख में उपचार करवाया गया. बताया जा रहा है पाखर गांव में महेंद्र बैरवा नामक युवक की दिल्ली में अध्यापक के पद पर सरकारी नौकरी लगी है जिसके चलते उसने गांव में सवामणी का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया था. जहां गांव के सभी लोगों को सामूहिक भोज के लिए आमंत्रित किया गया था. लोगों ने सामूहिक भोज कार्यक्रम में पहुंचकर लड्डू पूरी और दाल से बनी चांदी का खाना खाया उसके कुछ घंटे बाद ही लोगों के उल्टी दस्त और पेट दर्द शुरू हो गया.
खाने के नमूने जांच को भिजवाए गए
फिलहाल स्वास्थ्य महकमे की टीमें बीमार लोगों का उपचार करने में जुटी हुई है. तो वहीं खाने के नमूने लेकर भी जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं. जांच के बाद ही यह साफ होगा किस किस चीज को खाने से लोगों की तबीयत खराब हुई बीमारों की संख्या अधिक होने से लोगों को जमीन में ही लिटा कर उपचार करना पड़ रहा है . वही मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार हरकेश मीणा , महवा डिप्टी एसपी बृजेश कुमार , थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने भी महवा और मंडावर अस्पताल पहुंचकर मरीजों की कुशलक्षेम जानी.
यह भी पढ़ेंः
शांति ही शांति! 50 सालों के बाद दंगों में आई कमी, भारत में शुरू हुआ सुख शांति का दौर
Weather Update राजस्थान में बिपजॉय का बढ़ता खतरा, आठ जिलों में रेड,ओरेंज और येलो अलर्ट जारी