Dausa News: दौसा जिले के किसानों पर पिछले 2 दिन से कुदरत कहर बरपा रही है मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों को खून के आंसू रोने के लिए मजबूर कर दिया तेज अंधड़ और बादलों की गर्जना के साथ जिले में कई जगह ओलावृष्टि हुई तो वहीं तेज बारिश ने रबी की फसल को चौपट कर दिया.
Trending Photos
Dausa:दौसा जिले के किसानों पर पिछले 2 दिन से कुदरत कहर बरपा रही है मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों को खून के आंसू रोने के लिए मजबूर कर दिया तेज अंधड़ और बादलों की गर्जना के साथ जिले में कई जगह ओलावृष्टि हुई तो वहीं तेज बारिश ने रबी की फसल को चौपट कर दिया रबी की फसल इन दिनों पककर तैयार है और किसान खेतों में कटाई के काम में जुटे हुए हैं लेकिन बेमौसम हुई बरसात ने खेतों में कटी पड़ी फसल को खराब कर दिया जिसके चलते जिले का किसान मायूस है तो रोजी-रोटी को लेकर चिंतित है.
किसानों का कहना है तेज सर्दी के बावजूद भी दिन-रात खेतों में रहकर रबी की फसल तैयार की थी पूर्व में तेज सर्दी के चलते फसल को पाले ने खराब कर दिया तो बची कुछी फसल को बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि ने तहस नहस कर दिया अब उनके सामने साल भर की रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया रबी की फसल से ही उनके परिवार का घर खर्च चलता है लेकिन कुदरत की बेरुखी ने उनसे वह रोजी रोटी भी छीन ली किसानों का कहना है ओलावृष्टि और बारिश से उनको भारी नुकसान हुआ है ऐसे में उनका परिवार का पालन पोषण कैसे होगा यह सता रहा है.
बेमौसम हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल खेतों में भरे पानी में डूब गई जिसके चलते किसान शत-प्रतिशत नुकसान की संभावना व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं कई जगहों पर खेतों में खड़ी सूखी फसल पर ओले गिरने से वह भी टूट कर बिखर गई कुदरत के कहर से हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए अब धरती का भगवान सरकार की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है.
यह भी पढ़ें...
समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद के लिए पंजीयन कल से शुरू, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
इलाज के लिए अस्पताल के गेट पर 2 घंटे तक तड़पता रहा मरीज, जोधपुर किया रेफर, मौत