Dausa: मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जयंती पर बहेगी राम नाम की सरिता, डॉ कुमार विश्वास सुनाएंगे 'अपने-अपने राम'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2215383

Dausa: मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जयंती पर बहेगी राम नाम की सरिता, डॉ कुमार विश्वास सुनाएंगे 'अपने-अपने राम'

Dausa News: धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राम नाम की सरिता बहेगी. आध्यात्मिक वक्ता डॉ कुमार विश्वास के जरिए राम कथा पर मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया जाएगा.

 Mehandipur Balaji

Dausa News: धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राम नाम की सरिता बहेगी. यहां बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में दो दिवसीय ''अपने-अपने राम'' आध्यात्मिक ऊर्जा सत्र का आयोजन सोमवार को शुरू होगा. जिसमें आध्यात्मिक वक्ता डॉ कुमार विश्वास  के जरिए राम कथा पर मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया जाएगा.

22 व 23 अप्रैल को होने वाले आयोजन के शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर, महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद, पंचदशनाम अखाड़े के स्वामी अरुणगिरी, सूर्य पीठाधीश्वर लोहार्गल धाम स्वामी अवधेशाचार्य, त्रिवेणी धाम के रामरिछपालदास महाराज व हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास समेत कई धर्मगुरु मौजूद रहेंगे.

कुमार विश्वास पहुंचे, दर्शन किए

वहीं कथा के शुभारम्भ से पहले आज दोपहर आध्यात्मिक वक्ता डॉ कुमार विश्वास के बालाजी धाम पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा उनका स्वागत किया गया. उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर खुशहाली की कामना की. इसके बाद महंत निवास में महंत डॉ नरेशपुरी महाराज से मुलाकात करने पहुंचे. महंत ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाकर चांदी का श्रीफल भेंट किया.

22 बीघा में बनाया पांडाल
राम कथा के आयोजन को लेकर 22 बीघा भूमि में डोम बनाया गया है. जिसे बंगाल व यूपी के कारीगरों द्वारा सजाया गया है. पांडाल में हजारों लोगों की बैठक व्यवस्था के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी रंजीता शर्मा ने जायजा लिया. 250 पुलिसकर्मियों समेत मंदिर ट्रस्ट के सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे. आयोजन को लेकर बालाजी धाम की आकर्षक सजावट की गई है.

Trending news