वार्ड पार्षद उपचुनाव : भाजपा ने किया शंखनाद, घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं ने मांगे वोट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1448797

वार्ड पार्षद उपचुनाव : भाजपा ने किया शंखनाद, घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं ने मांगे वोट

सरदारशहर के वार्ड 32 में 25 नवंबर को वार्ड पार्षद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार को चुनाव अभियान का शंखनाद किया.

वार्ड पार्षद उपचुनाव : भाजपा ने किया शंखनाद, घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं ने मांगे वोट

चूरू: सरदारशहर के वार्ड 32 में 25 नवंबर को वार्ड पार्षद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार को चुनाव अभियान का शंखनाद किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुषमा पिंचा के नेतृत्व में अरविंदसिंह शेखावत, राजकुमार मितासर, अमित चौधरी, निरंजन धानका, कानसिंह राजपूत, पार्षद रामअवतार जांगिड़, पार्षद प्रतिनिधि मदन तँवर, शिल्पा स्वामी, कांता भोजक सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक डोर टू डोर वार्ड वासियों से मिलकर भाजपा की नसीम बानो के समर्थन में मतदान करने की अपील की.

इस दौरान भाजपा के सभी पार्षद मौजूद रहे. भाजपा के चुनावी अभियान के दौरान दिवंगत अब्दुल रहमान की 7 वर्षीय बेटी मरियम फातिमा और 13 वर्षीय बेटी आफरीन भी अपनी मम्मी के लिए वोट मांगती हुई दिखाई दी. इस अवसर पर आफरीन ने कहा कि पिछली बार मेरे पापा को वार्ड वासियों ने जिताया था मुझे उम्मीद है कि इस बार हमारे वार्ड वासी मेरी मम्मी को जिताएंगे, पिताजी के जो अधूरे काम रह गए थे हम उन कामों को पूरा करेंगे.

भाजपा ने नसीमा बानो को बनाया उम्मीदवार

आफरीन ने आगे कहा मेरे पापा ना सिर्फ हमारे वार्ड के बल्कि पूरे सरदारशहर के चहिते थे. हमें उम्मीद है कि वार्ड वासी हम पर फिर से विश्वास करेंगे. इस अवसर पर सुषमा पींचा ने कहा कि वार्ड वासियों का जो उत्साह आज हमें देखने को मिला हैं उससे लग रहा है कि वार्ड 32 के लोग है वह पहले से निश्चय कर के बैठे हैं कि इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी नसीम बानो को जिता कर हमारे चहेते लाडले पार्षद रहे अब्दुल रहमान को श्रद्धांजलि देंगे.

25 नवंबर को होगा मतदान

चुनाव अभियान के दौरान अब्दुल रहमान अमर रहे, नसीम बानो तुम संघर्ष करो जैसे नारों से वार्ड गूंज उठा  गौरतलब है कि सरदारशहर के वार्ड 32 के पार्षद रहे युवा नेता अब्दुल रहमान के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. जिसके चलते इस सीट पर 25 नवंबर को मतदान होना है और 27 नवंबर को परिणाम आने हैं. ऐसे में सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ इस सीट पर भी दोनों ही पार्टियों की नजरें हैं. भाजपा ने इस सीट पर जहां अब्दुल रहमान की धर्मपत्नी नसीम बानो को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवाब खां की पुत्रवधू समीरा खान मैदान में है.

Reporter- Gopal Kanwar

Trending news