RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का रतनगढ़ दौरा, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242654

RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का रतनगढ़ दौरा, कही ये बड़ी बात

भागवत ने कहा कि आचार्य महाश्रमण द्वारा दिए गए धर्म प्रवचन संपूर्ण विश्व के लिए सत्य और सन्देश है, जिनको हमें जीवन में उतारने की आवश्यकता है. 

 RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का रतनगढ़ दौरा, कही ये बड़ी बात

Ratangarh: RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रतनगढ पहुंचे. इस दौरान डॉ.मोहन भागवत ने रतनगढ़ में आयोजित आचार्य महाश्रमण के कार्यक्रम स्थल पहुंचकर उनसे मुलाकात की. शहर के गोलछा ज्ञान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने धर्म प्रवचन भी दिया. उन्होंने आचार्य महाश्रमण द्वारा दिए गए प्रवचन पर अमल करने एवं जीवन में उतारने की बात कही.

भागवत ने कहा कि आचार्य महाश्रमण द्वारा दिए गए धर्म प्रवचन संपूर्ण विश्व के लिए सत्य और सन्देश है, जिनको हमें जीवन में उतारने की आवश्यकता है. अचार्य महाश्रमण द्वारा कही गई बात का विश्लेषण करते हुए उन्होंने कहा कि महाराज श्री ने जो कहा है उसके अनुसार सुख जो है वह बाहरी जीवन में नहीं है. सुख हमारे भीतर ही है. हमें सुख के लिये बाहरी दुनिया के पीछे भाग दौड़ नहीं करनी चाहिए. उसे अंदर ही खोजना चाहिए, जिससे कभी समाप्त नहीं होने वाले सुख की प्राप्ति होती है.

डॉक्टर भागवत ने कहा कि मनुष्य जैसा कर्म करता है,उसे वैसा ही फल मिलता है. इस दौरान भागवत का आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया गया. डॉ मोहन भागवत ने कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे तक रुक कर गोलछा ज्ञान मंदिर मे आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान कार्यक्रम में रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी सहित सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news