शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए CM अशोक गहलोत ने अम्बेडकर छात्रावास की दी सौगात- विधायक
Advertisement

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए CM अशोक गहलोत ने अम्बेडकर छात्रावास की दी सौगात- विधायक

2 करोड़ 47 लाख की लागत बने नवनिर्मित अंबेडकर छात्रावास भवन का शनिवार को क्षेत्रीय विधायक मनोज मेघवाल ने फीता काटकर लोकार्पण किया. इस अवसर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास की कड़ी में बीदासर कस्बे में अम्बेडकर छात्रावास की सौगात दी है.

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए CM अशोक गहलोत ने अम्बेडकर छात्रावास की दी सौगात- विधायक

Sujangarh: चूरू के बीदासर में 2 करोड़ 47 लाख की लागत बने नवनिर्मित अंबेडकर छात्रावास भवन का शनिवार को क्षेत्रीय विधायक मनोज मेघवाल ने फीता काटकर लोकार्पण किया. इस अवसर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास की कड़ी में बीदासर कस्बे में अम्बेडकर छात्रावास की सौगात दी है.

Ramgarh: शौच को गई महिला से गैंगरेप कर हुआ फरार, तीन साल बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

विधायक मेघवाल ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे पिताजी के द्वारा स्वीकृत करवाए गए विकास कार्यों को पूरा करने की मेरी पूरी कोशिश रही है. बीदासर वासियों को न्यायालय और उप पुलिस अधीक्षक संबंधित कार्यों के लिए पहले सुजानगढ़ जाना पड़ता था जो अब बीदासर में ही खोल दिया गया है. मुख्यमंत्री का विजन है कि प्रदेश की जनता को सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले यह प्रयास किया जा रहा है. समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र स्वामी ने बताया कि इस आवासीय छात्रावास में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, वर्तमान में 25 छात्रों का प्रवेश हो चुका है.

नहाने गई लड़की को बुआ के घर ले जाकर किया दुष्कर्म, 20 साल की सजा, 49 हजार जुर्माना

इस दौरान देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, पालिका उपाध्यक्ष मेहराज उल हसन छीम्पा, चुरू समाज कल्याण अधिकारी अरविन्द ओला, एसडीएम श्योराम वर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जवाहरसिंह राठौड़ ने भी संबोधन किया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जेठाराम यादव, सीबीईओ संदीप व्यास, डॉ. ओमप्रकाश धानिया, गिरधारीलाल मेहला, अमीरहसन टेलर, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौड़, सुरेश खेरिया, रूपाराम भामू, थानाधिकारी विकास जांगिड़, एईएन अनिल कुमार बरवड़, आसाराम बारूपाल, महेंद्र कांटीवाल, विकास अधिकारी हंसराज मीणा, अफजल हुसैन, मोहनलाल मेघवाल, पुनाराम, पुसराज गोड, सलीम क़िलानिया, मनोज माली, पुसाराम चौहान, रामपाल पांडिया, गोविंद सोनी, आरिफ साई सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. 

Reporter- Gopal Kanwar

अच्छी खबर: फसलों की गिरदावरी के लिए राजस्थान सरकार जल्द लॉन्च करेगी एक मोबाइल एप

शराब ना दी तो संचालक और सेल्समैन को पीटा, बोले-पार्टनर बनाओ नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे

 

 

Trending news