खिलाड़ियों को कबड्डी खेलता देख खुद को नहीं रोक पाई MLA कृष्ण पूनिया, मैदान के बाहर हुई जमकर हूटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1354599

खिलाड़ियों को कबड्डी खेलता देख खुद को नहीं रोक पाई MLA कृष्ण पूनिया, मैदान के बाहर हुई जमकर हूटिंग

Churu: चूरू के राजगढ़ ब्लॉक में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन के मौके पर खिलाड़ियों को कबड्डी खेलता देख MLA कृष्ण पूनिया खुद को रोक नहीं पाई. और अखाड़े में कूद पड़ी. जबकि मैदान के बाहर भी जमकर हूटिंग हुई.

खिलाड़ियों को कबड्डी खेलता देख खुद को नहीं रोक पाई MLA कृष्ण पूनिया, मैदान के बाहर हुई जमकर हूटिंग

Churu: राजगढ़ ब्लॉक में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन अवसर पर राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष पद्मश्री डॉ कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेल कर उनकी हौसला अफजाई करने के साथ ही युवाओं से मोबाईल छोड़कर खेलों से जुड़ने की अपील की. मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पूनिया ने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि राज्य स्तर पर राजगढ़ ब्लॉक के खिलाड़ी अगर प्रथान स्थान हासिल करने पर दो लाख और द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

सादुलपुर कस्बे में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक हुआ. इस दौरान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया एवं मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पूनिया मौजूद रहे. कबड्डी का फाइनल मुकाबला गांव गलड़ और गागड़वास के बीच हुआ जिसमें गागड़वास विजय रही. गागड़वास गांव कृष्णा पूनिया का ससुराल है. मैच के दौरान गांवों के बुजुर्ग लोग भी कबड्डी देखने पहुंचे.

कब्बडी खेलते खिलाड़ियों को देख विधायक कृष्णा पूनिया अपने आप को नहीं रोक सकी ओर मैदान में खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलने उतर गई. विधायक पूनिया ने खेल मैदान में रेड डाली और 2 अंक प्राप्त किये तो मौजूद लोगों ने जमकर हूटिंग की.

समापन समारोह में प्रतिगोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाली टीमों को विधायक के हाथों पुरस्कृत किया गया. साथ ही खिलाड़ियों को एक लाख के बादाम भी बाटे गए. इस दौरान मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पुनिया ने ब्लॉक के खिलाड़ियों से कहा कि जयपुर में 2 अक्टूबर 2022 से आयोजित होने वाकई राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रथम आने पर 2 लाख व द्वितीय आने पर एक लाख की घोषणा की.

Reporter- Gopal Kanwar

चूरू जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-  बाड़मेर: जिला अस्पताल में दो करोड़ की लागत से लगी चार मशीनें, विधायक ने किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें-  लंपी से गोवंश की मौत पर बीजेपी का बड़ा एलान, 20 सिंतबर को विधानसभा का घेराव

Trending news