चूरू: 20 सेकेंड में 22 साल के किसान के हो गए टुकड़े-टुकड़े, इस वजह से हुई दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1658380

चूरू: 20 सेकेंड में 22 साल के किसान के हो गए टुकड़े-टुकड़े, इस वजह से हुई दर्दनाक मौत

चूरू न्यूज: चूरू: 20 सेकेंड में 22 साल के किसान के टुकड़े-टुकड़े हो गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसान की दर्दनाक मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

 

चूरू: 20 सेकेंड में 22 साल के किसान के हो गए टुकड़े-टुकड़े, इस वजह से हुई दर्दनाक मौत

Sardarshahar, Churu: सरदारशहर तहसील के गांव मितासर में अलसुबह खेत मे गेहूं निकालते समय थ्रेसर में आने से 20 सेकेंड में एक 22 वर्षीय किसान के टुकड़े-टुकड़े हो गए. हादसा इतना भयावह था कि किसान के सिर से लेकर घुटनों तक का हिस्सा मशीन में पिस गया और मौके पर ही मौत हो गई. घटना मंगलवार अलसुबह लगभग 3 बजे सदारशहर तहसील के गांव मीतासर गांव की रोही में हुई. किसान का पूरा शरीर थ्रेसर के अंदर चला गया. केवल घुटनों से नीचे का हिस्सा बाहर रहा.

परिवार के लोग बचाने की कोशिश करते इससे पहले ही मशीन ने 22 वर्षीय किसान शिशपाल को अंदर खींच लिया. थ्रेसर के रोलर से शिशपाल के सिर से लेकर घुटनों तक के शरीर के हजारों टुकड़े हो गए. सिर, दोनों हाथ, धड़ और घुटनों तक का हिस्सा लोहे के रोलर में पिस गया. उसकी आंतें रोलर से लिपट गईं. हादसा इतना जल्दी हुआ कि मशीन से बाहर लटके पंजों में शिशपाल की चप्पल भी नहीं निकली थीं. मृतक के भाई कालूराम ने बताया कि परिवार के सदस्य शीशपाल सहित साथ में परिवार के 5 लोग गेंहू निकालने शामिल थे.

थ्रेसर में शिशपाल ने एक पूली को जोर से धक्का दिया था. इस दौरान उनका हाथ फंस गया और थ्रेसर से जोर की आवाज आई. मंगलवार सुबह पुलिस थाने में सूचना मिलने के बाद 11:00 बजे हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और क्षत-विक्षत शव को थ्रेसर से बाहर निकलवाया.

सरदारशहर पुलिस थाना के हेडकॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हैं, मृतक किसान के भाई ने रिपोर्ट दी है कि अंधेरा होने के कारण मशीन के अंदर फंसने से बड़ा हादसा हो गया है. मौके पर पहुंच शव को थ्रेसर से निकाला गया है. शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया है.

मीतासर गांव का मृतक शिशपाल ज्याणी अविवाहित था. मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पूरा गांव शौक में डूबा हुआ है. भाई माता पिता के रो-रो कर बूरा हाल हो चुके है. गांव के परिजनों को लोग ढाढश बंधाने पर जुटे हुए है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में रामप्रताप मीणा की मौत का मामला, 4 और वीडियो आए सामने, धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा के भाई

ये भी पढ़ें- जालोर में जानें किन तीन मांगों को लेकर जारी है धरना, आखिर किन राजनीतिक चेहरों के दबाव से प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई​

 

Trending news