Churu News: राजस्थान के चूरू जिला मुख्यालय से सटी चूरू, सरदारशहर रोड़ पर स्थित पिपलाना जोहड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरी युवक गंभीर रूप से घायल है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई और कुछ देर पहले जिस घर में नाच गाना चल रहा था वहां सन्नाटा पसर गया. दरसल, देर रात जिला मुख्यालय से सटी चूरू, सरदारशहर रोड़ पर स्थित पिपलाना जोहड़ के पास हुए एक सड़क हादसे ने हर किसी को स्तबध कर दिया. हमीरवास निवासी 26 वर्षीय दयाप्त जो जा तो रहा था मौसी के घर, मौसी के लडके की शादी में शरीक होने, लेकिन उससे पहले ही बीच रास्ते हुए सड़क हादसे ने ना सिर्फ शादी वाले घर की खुशियाँ छीन ली, बल्कि दयाप्त के घर में भी कोहराम मचा दिया.
सड़क हादसे में काल का ग्रास बनने वाला दयाप्त, जिसकी पत्नी के हाथों में रची मेहंदी का रंग भी अभी नहीं उतरा था, उससे पहले ही उसका सुहाग उजड़ गया और सात माह पहले हंसी, ख़ुशी से सात फेरे में सात वचन के साथ जिंदगी भर साथ निभामने का वायदा करने वाला दयाप्त अपने पीछे अपनी पत्नी और माता-पिता को रोते बिलखते छोड़ गया.
जिंदगी शुरू होने से पहले ही हुई खत्म
ठिमोली सरपंच संजय प्रजापत ने बताया कि ठिमोली निवासी खेमचंद सऊदी अरब से आया था और रामपुरा भांजा की शादी में शामिल होने सीधा बस से चूरू उतरा. हमीरवास निवासी दयाप्त मौसी के लड़के की शादी में अपनी पत्नी के साथ रामपुरा गांव आया हुआ था जो चूरू बाइक लेकर अपने मामा खेमचंद को लेने आया था और मामा को लेकर वापिस बाइक से रामपुरा गांव जा रहा था कि तभी पिपलाना जोहड़ के पास पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और हादसे में 38 वर्षीय खेमचंद और उसका 26 वर्षीय भांजा दयाप्त घायल हो गया. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उपचार के दौरान दयाप्त की मौत हो गई. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई.
रिटेल मार्केट में करता था दयाप्त काम
जानकारी अनुसार, इसी साल अप्रैल माह में हमीरवास निवासी दयाप्त की शादी हुई थी, जिसकी लव मैरिज थी और शादी के बाद पति-पत्नी दोनों चूरू में किराए के मकान में रहते थे और दयाप्त चूरू में एक रिटेल मार्केट में काम करता था. दोनों पति-पत्नी हँसते, खेलते अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था
रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- भारत ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर का किया सफल परीक्षण, 44 सेकंड में दागे 12 रॉकेट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!