Churu news: सरकार नर को नारायण मान कर रही है सेवा- पं अनिल शर्मा
Advertisement

Churu news: सरकार नर को नारायण मान कर रही है सेवा- पं अनिल शर्मा

Churu news:  रतनगढ के गांव मेलुसर में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया है, तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान का सरदारशहर विधायक पं अनिल शर्मा ने अवलोकन भी किया है. विधायक अनिल शर्मा ने इस दौरान कैम्प में आए लाभार्थियों को गारंटी कार्ड बांटे .  

Churu news: सरकार नर को नारायण मान कर रही है सेवा- पं अनिल शर्मा

Churu news: रतनगढ़  तहसील के ग्राम मेलूसर में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान का सरदारशहर विधायक पं अनिल शर्मा ने आज अवलोकन किया.  इस दौरान उनके साथ जिला महामंत्री व बीसूका सदस्य रामनारायण व्यास व पूर्व पीसीसी सदस्य कल्याण सिंह शेखावत ने अवलोकन किया. इस दौरान कैम्प में उपस्थित एसडीएम अभिलाषा सिंह,तहसीलदार बजरंग लाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों से शिविर में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की .

 विधायक अनिल शर्मा ने इस दौरान कैम्प में आए लाभार्थियों को गारंटी कार्ड बांटे .विधायक अनिल शर्मा व अतिथियों ने रा उ मा विद्यालय में DMFT चूरू मद से 16 लाख की लागत से बने दो कक्षा कक्षों का उदघाटन भी किया. इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विधायक शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रही हैं नर सेवा नारायण सेवा के भाव से लोगो को राहत पंहुचाने का कार्य कर रही है महंगाई मार झेल रहे गरीब परिवारों के लिए ये राहत केम्प मरहम का काम कर रहे है, चिरंजीवी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं पूरी दुनिया में अनूठी पहल है. 

यह भी पढ़े- Ajmer News: अजमेर के ब्यावर में 48 घंटे बाद भी हो रही बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी

विधायक अनिल शर्मा ने ग्रामवासियों की मांग पर खेल मैदान की चारदीवारी हेतु विधायक कोष से 5 लाख रुपये की घोषणा की है. जिला महामंत्री व बीसूका सदस्य रामनारायण व्यास व पूर्व पीसीसी सदस्य कल्याण सिंह शेखावत, एसडीएम अभिलाषा सिंह व तहसीलदार बजरंग लाल रहे मौजूद.

Trending news