Rajasthan Politics: विधायक हरलाल सहारण पर सभापति सैनी का पलटवार, कहा- व्यक्तिगत टिप्पणी की, तो मुकदमा...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2478806

Rajasthan Politics: विधायक हरलाल सहारण पर सभापति सैनी का पलटवार, कहा- व्यक्तिगत टिप्पणी की, तो मुकदमा...

Churu News: चूरू के भाजपा विधायक हरलाल सहारण द्वारा लगाए आरोपों को लेकर सभापति पायल सैनी ने शुक्रवार पीसी की. इस दौरान सभापति सैनी ने विधायक हरलाल सहारण पर जमकर निशाना साधा.

Churu News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सभापति पायल सैनी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर चूरू के भाजपा विधायक हरलाल सहारण पर जमकर निशाने साधे. सभापति ने कहा कि विधायक के इर्द-गिर्द रहने वाले सलाहकार उन्हें गलत-सलत बातें बताकर गुमराह कर रहे हैं. इससे उनकी छवि खराब हो रही है. साथ ही विधायक हरलाल सहारण द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया.

विधायक के आरोपों को बताया निराधार 
सभापति सैनी ने विधायक हरलाल सहारण के लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि विधायक बिना जानकारी के तथ्यहीन बातें करते हैं, हरियाणा के ठेकेदार से साथ सांठ-गांठ के आरोपों को भी निराधार बताते हुए कहा कि विधायक द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणी जारी रही तो उन पर मुकदमा भी करवाएंगे. साथ ही मास्टर प्लान का प्रस्ताव साधारण सभा की बैठक में रखा था, जिसमें 150 फिट का प्रस्ताव पास हुआ है जिसकी कॉपी आपको दी जा रही है. सभापति पायल सैनी ने कहा की शहर में रोशनी व सजावट के लिए प्रेस वार्ता से दो दिन पहले ही टेंडर पर साइन कर दिए गए थे, विधायक आमजन को गुमराह कर रहे हैं.

चूरू के विकास को लेकर कही ये बात
सैनी ने यह भी कहा कि 35 वर्षों में चूरू में इतना विकास नहीं हुआ, जितना उनके कार्यकाल में हुआ है. वहीं, पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मौका देगी, तो पुन: चुनाव लड़कर वह विकास के आयाम स्थापित करने में अग्रिम पंक्ति में नजर आएंगी. 

रिपोर्ट:- नवरतन प्रजापत 

ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान की हवाओं ने बदला रूख, सुबह-शाम हो रहा ठंड का एहसास 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news