निंबाहेडा: सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, ये टीम बनी विजेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1219437

निंबाहेडा: सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, ये टीम बनी विजेता

निंबाहेडा के समीपवर्ती ग्राम बड़ौली घाटा में आयोजित सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया.

क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

Nimbahera: राजस्थान के निंबाहेडा के समीपवर्ती ग्राम बड़ौली घाटा में आयोजित सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि सुरेश जाट, उप सरपंच ऊंकार मेघवाल और नायक समाज के जिलाध्यक्ष हीरालाल नायक थे.

यह भी पढे़ं- Nimbahera: महाकुंभ के लिए परिसर का हुआ नामकरण, महारूद्राभिषेक की तैयारियां शुरू

आयोजनकर्ता और पूर्व उप प्रधान अशोक जाट और कमेटी सदस्य प्रहलाद सेन, देवीलाल गायरी, समरथ शर्मा, भजन गायरी, बालचन्द मीणा और मुकेश मीणा ने बताया कि बालाजी क्रिकेट क्लब और ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस रात्रिकालीन प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिलें सहित समीपवर्ती मध्यप्रदेश राज्य की कुल 32 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच बावल (मप्र) और बड़ौली माधोसिंह के मध्य खेला गया, जिसमें बावल ने विजय श्री प्राप्त करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के आरम्भ में मुख्य अतिथि श्रीचंद कृपलानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर कृपलानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है.

उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए और अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए. उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया कृपलानी ने युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही. अतिथियों ने विजेता टीम बावल के खिलाड़ियों को 25 हजार नगद और ट्रॉफी और उप विजेता टीम बड़ौली माधोसिंह के खिलाड़ियों को 15 हजार नगद और ट्रॉफी प्रदान की. इस प्रतियोगिता में धर्मेश सुथार, पवन जाट, दीपक शर्मा, भेरूलाल (लाइनमैन) और कन्हैयालाल सेन ने क्रिकेट मैच में निर्णायक की भूमिका निभाई.

रात्रिकालीन प्रतियोगिता के समापन समारोह के आरंभ में आयोजनकर्ता ओम प्रकाश शर्मा, लक्ष्मीलाल जाट, बगदीराम गुर्जर, बापूलाल जाट, सूरजमल जाट, देवीलाल सुथार, उदय सिंह राजपूत, कालू राम गाडरी, शंकर लाल गाडरी, सत्यनारायण गायरी (भोपा जी), प्रकाश मीणा, राम कुँवर सुथार (आर के मोबाइल), देवकरण जाट, प्रकाश सेन, हीरालाल सुथार, रतन मीणा, शिवकरण मीणा, अनिल शर्मा, सोनू मीणा, हीरालाल सुथार, दिनेश उमाशंकर शर्मा, परसराम गायरी, कमल मीणा, छोगालाल मीणा, भगवान लाल गायरी एवं अर्जुन दास सहित ग्रामीणों ने अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया.

पूर्व उपप्रधान जाट ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान नवल रावत ने साउंड व्यवस्था और फतेह लाल मुकुंद गायरी और राहुल सालवी ने लाइट की व्यवस्था देखी. प्रतियोगिता के दौरान होने वाले मैचों के लिए क्रिकेट मैदान विकास जाट, लोकेश जाट, अजय जाट और रमेश जाट ने तैयार किए. सात दिवसीय आयोजन के दौरान भोजन व्यवस्था में नीरज शर्मा, नरेंद्र, रमेश गायरी, कमल माली और विमल जाट का विशेष सहयोग रहा.

समापन समारोह में पप्पू लाल धाकड़, रतन धाकड़, बगदू सिंह राजपूत, श्याम सिंह राजपूत, भंवर लाल गुर्जर, गोवर्धन मीणा, देवीलाल गुर्जर, राम सिंह जाट, जगदीश गुर्जर, घनश्याम जाट, अर्जुन जाट, रामेश्वर लाल जाट, ओंकार लाल जाट, सत्यनारायण जाट, सुरेश गुर्जर, महेंद्र जाट (जॉन डियर), चरण सिंह शाहबाद, उदयलाल शाहाबाद, अरविंद शाहबाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और खेल प्रेमी मौजूद रहें.

Reporter: Deepak Vyas 

 

 

Trending news