Rawatbhata : चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जिसमें एक अस्पताल अधीक्षक के रिटायरमेंट पर अस्पताल की ओपीडी के सामने एक घंटे तक ढोल बजा कर मरीजों का चैन और सुकून छीन लिया गया.
Trending Photos
Rawatbhata : चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जिसमें एक अस्पताल अधीक्षक के रिटायरमेंट पर अस्पताल की ओपीडी के सामने एक घंटे तक ढोल बजा कर मरीजों का चैन और सुकून छीन लिया गया.
मामला रावतभाटा के परमाणु बिजलीघर अस्पताल का है, जिसमें शाम को अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर डी सरकार के रिटायरमेंट कार्यक्रम में अस्पताल परिसर में ही ओपीडी के सामने डोल बजा कर जश्न मनाया गया. आश्चर्य की बात तो ये है कि इस दौरान ढोल की थाप पर सेवा निवृत अधीक्षक डॉक्टर डी सरकार थिरकते नजर आए. वहीं इस दौरान तमाम डॉक्टर और जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे, बावजूद इसके किसी ने तेज आवाज से मरीजों को हो रही परेशानी की सुध लेने की जहमत नही उठाई.
रावतभाटा: जिम्मेदारों ने ही छीना अस्पताल में भर्ती मरीजों का चैन और सुकून#Rawatbhata #Chittorgarh pic.twitter.com/Zhyo5vosfv
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 1, 2022
आपकों बता दें कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी ना हो उसके लिए नियमानुसार तो अस्पताल के आस पास से गुजर रहै वाहनों पर भी तेज आवाज में हॉर्न बजाने पर पाबंदी होती है, और अस्पताल के आसपास से गुजर रही सड़कों पर कीप साइलेन्स और नो हॉर्न के साइन बोर्ड लगे होंते है. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि अस्पताल परिसर में रिटायरमेंट कार्यक्रम के दौरान इस तरह तेज आवाज में ढ़ोल बजा कर मरीज़ो की सुकून छिनने की परमिशन किसने दी, और क्या पूरा मामला सामने आने के बाद आला अधिकारी जिम्मेदार लापराहों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या नही, ये सोचने वाली वाली बात है.
Reporter- Deepak Vyas
ये भी पढ़े..
फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला
नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव