Chittorgarh News: राजस्थान में लगातार बेरोजगारों के साथ हो रहे खिलवाड़ और भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट होने की घटनाओं से क्षुब्ध होकर आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सागर चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया..
Trending Photos
Chittorgarh News: राजस्थान में लगातार बेरोजगारों के साथ हो रहे खिलवाड़ और भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट होने की घटनाओं से क्षुब्ध होकर आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सागर चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पेपर लीक करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
साथ ही इसके बारे में जानकारी देते हुए आरएलपी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सागर चौधरी ने बताया कि पिछले 4 वर्षों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर छलावा किया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं और इस कारण से यह परीक्षाओं को रद्द भी करना पड़ा है.
बता दें कि जिसमें प्रमुख रुप से आर एस प्री भर्ती परीक्षा, आरपीएससी, एलडीसी भर्ती परीक्षा, जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा, जेईन सिविल भर्ती परीक्षा, रीट भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, वनरक्षक भर्ती परीक्षा के साथ अभी हाल ही में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के जीके का पेपर लीक हुआ है और ये कहीं ना कहीं सरकार नकल माफियाओं और भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. इसी कारण से लगातार पेपर लीक होने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है.
Reporter: Deepak Vyas
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!