Kapasan: निस्वार्थ भाव से की जा रही लंपी पीड़ित गायों की सेवा, गोवंश को खिलाई औषधियां युक्त रोटियां
Advertisement

Kapasan: निस्वार्थ भाव से की जा रही लंपी पीड़ित गायों की सेवा, गोवंश को खिलाई औषधियां युक्त रोटियां

Kapasan: नगर के सभी संगठनों के सहयोग से प्रतिदिन गौवंश की सेवा की जा रही है. गौसेवा समिति के द्वारा नगर में बढ़ते लंपी बीमारी को लेकर कपासन नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में आयुर्वेदिक लड्डू और काढ़ा वितरण किया जा रहा है. 

लंपी पीड़ित गायों की सेवा

Kapasan: नगर के सभी संगठनों के सहयोग से प्रतिदिन गौवंश की सेवा की जा रही है. गौसेवा समिति के द्वारा नगर में बढ़ते लंपी बीमारी को लेकर कपासन नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में आयुर्वेदिक लड्डू और काढ़ा वितरण किया जा रहा है. 

साथ ही नगर में लंपी रोग से पीड़ित गौवंश के लिए अमावस्या के दिन सवा क्विंटल आटे की आयुर्वेदिक औषधियां युक्त रोटी स्थानीय महर्षि च्यवन आश्रम में नगर की मातृशक्ति द्वारा बनाई गई और उसके बाद नगर की संपूर्ण मातृशक्ति और गौसेवा समिति के सदस्यों के द्वारा सभी गौशालाओं में गायों को गुड़ के साथ औषधियां युक्त रोटियां खिलाई गई.

विश्व हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष दिलीप बारेगामा के अनुसार नगर में बढ़ते गोवंश में लंपी रोग को देखते हुए रेलवे स्टेशन स्थित मिड डे मील लंपी सेंटर पर गायों की संख्या बढ़ने के साथ दूसरा नया लंपी क्वारंटाइन सेंटर एसआर वाटिका में बनाया गया, जहां पर समिति के सदस्यों के साथ-साथ नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि और समाजसेवी नंदकिशोर सोनी के द्वारा पूरे दिन सराहनीय सेवा दी जा रही है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में खुलेआम बगावत, आलाकमान को अनसुना कर, मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक

गौसेवा समिति सदस्यों के द्वारा नगर में लंपी रोग से पीड़ित गोवंश को क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया जा रहा है, जहां विशेष डॉक्टरों की देखरेख में गोवंश का उपचार किया जा रहा है.
नगर में गोवंश के लिए बनाए गए लंपी क्वारंटाइन सेंटर का नगर पालिका अधिशासी अधिकारी करण सिंह सोदा, चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष सोनी, पशु चिकित्सक विशेषज्ञ डॉक्टर नीतीश अरबाङ के साथ नगर पालिका पार्षदगण लोकेश राव, रोशन सोनी, पार्षद प्रतिनिधि ललित टाक, भेरूलाल पुरबिया द्वारा औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और उचित व्यवस्था को देखकर सभी ने गौसेवा समिति के सदस्यों की प्रशंसा की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. 

इस अवसर पर रमेश सोमानी, राकेश बारेगामा, रोहित सिंह राजपूत, विशाल कोदली, देवेश बारेगामा, मुकेश चाष्टा, पिंटू बुनकर, निशांत सोनी, लोकेश बारेगामा, हिमांशु टांक, शांतिलाल सोनी, राहुल उपाध्याय, निर्मल बारेगामा, जोरावर सिंह, आयुष तिवारी, मनीष बारेगामा, राजेश बारेगामा, छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा वरिष्ठ समाजसेवी बादशाह सिंह निर्मल बाघमार नमन बारेगामा सहित नगर के सभी समाज की महिला मंडल के साथ-साथ समस्त गौभक्त जन उपस्थित रहे.

Reporter: Deepak Vyas

खबरें और भी हैं...

Rajasthan Crisis Live : राजस्थान कांग्रेस के 92 MLA का इस्तीफा, आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया दिल्ली, देखिए पल पल की अपडेट

CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक

क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर

राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'

Rajasthan Politics : राजस्थान में हाई पॉलिटिकल ड्रामा जारी, अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के बागी तेवर से बिगड़ रही सचिन पायलट की बात

Trending news