जीवन का हर क्षण विधानसभा क्षेत्र के विकास और लोगों के हित में समर्पित- राज्यमंत्री
Advertisement

जीवन का हर क्षण विधानसभा क्षेत्र के विकास और लोगों के हित में समर्पित- राज्यमंत्री

Chittorgarh News: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोलाहेडा में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत ने सात करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

जीवन का हर क्षण विधानसभा क्षेत्र के विकास और लोगों के हित में समर्पित- राज्यमंत्री

Chittorgarh: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोलाहेडा में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत ने सात करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. ग्राम पंचायत रोलाहेडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पास आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य और नगरपरिषद सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत डीएमएफटी द्वारा स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ. 

यह भी पढ़ें- RPSC का पेपर लीक हुआ तो फूट-फूटकर रोने लगी महिला अभ्यर्थी, हम हर बार मायूस लौटते हैं

इसमें रोलाहेडा से ऋषिमंगरी सड़क का शिलान्यास, चंदेरिया से यूआईटी सीमा रोलाहेडा सड़क का उद्घाटन,राष्ट्रीय राजमार्ग से आमलिया बावजी सड़क का उद्घाटन,सामुदायिक भवन गाडरी मोहल्ला रोलाहेडा का उद्घाटन, सामुदायिक भवन जीएसएस के पास का शिलान्यास,सामूदायिक भवन भील बस्ती दौलतपुरा का शिलान्यास, सामूदायिक भवन रैगर मौहल्ला का उद्घाटन, राउमावि कक्षा कक्ष रोलाहेडा का शिलान्यास, इंटर लॉकिंग टाइल्स शनिमहाराज दौलतपुरा का उद्घाटन किया गया.

यह भी पढ़ें- एक ही चिता पर चार दोस्तों का अंतिम संस्कार, महाकाल के दर्शन कर लौटते वक्त हुई थी मौत

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि उनके जीवन का एक एक क्षण का उपयोग विधानसभा क्षेत्र के विकास और आमजन के हित के लिए किया जाता है. क्षेत्र को शिक्षा चिकित्सा सड़क बिजली क्षेत्रों में आगे बढ़ाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गो के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की राज्य सरकार किसानो के बिजली बिल माफ 50 यूनिट बिजली, निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना, मुख्यमत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रुपए तक इलाज 5 लाख तक दुर्घटना बीमा दुर्घटना बीमा, 5 रुपए लीटर दूध पर बोनस, समाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है राजस्थान पूरे देश में योजनाओं के जरिए इतिहास रच रहा है.

यह भी पढ़ें- RPSC पेपर लीक: किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान- हर परीक्षा का पेपर लीक, हो CBI जांच

 ग्रामीणों को नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने संबोधित करते हुए नरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी से शहरी बेरोजगारों को राहत मिलने इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से कोई भूखा नहीं सोए की राज्य सरकार की संकल्पना साकार होने के बारे में बताए हुए कहा की राज्यमंत्री के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ शहर विकास के नए आयामों को छू रहा है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने मंच संचालन किया कार्यक्रम में रोलाहेडा ग्राम पंचायत के 2 दर्जन से अधिक युवाओ ने अधिकांश गाडरी समाज के युवाओं ने राज्यमंत्री द्वारा अनगढ़ बावजी पैनोरमा निर्माण हेतु अपना वादा पूरा करने पर आभार व्यक्त करते हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फ्लैगशिप योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा पार्टी छोड़कर काग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 

इसमें रमेश चन्द्र गाडरी डालूलाल गाडरी शंकरलाल दोलाराम गाडरी बालूराम गाडरी नारायण लाल गाडरी रतनलाल गाडरी सत्यनारायण गाडरी भंवर लाल गाडरी राधेश्याम गाडरी उदालाल गाडरी चंपालाल गाडरी मथुरा गाडरी बक्षु गाडरी किशन गुर्जर सोनू भांड धनराज रैगर रमेश रैगर हीरा लाल रैगर मेवालाल रैगर रतन जाट रमेश जाट छगन लाल सालवी युवागण शामिल हुए जिनका राज्यमंत्री एवं सभापति ने कांग्रेस दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया. 

कार्यक्रम के दौरान यूआईटी रमेश चन्द्र बलाई कनिष्ठ अभियंता मीनाक्षी वाधवानी सहायक अभियंता ललित राजपूत सहित पंस सदस्य गेंदी बाई जाट इकाई अध्यक्ष पूर्व उप सरपंच शंकर लाल तेली पूर्व वार्ड पंच उदयलाल रैगर सहकारी समिति सदस्य गीता बाई तेली युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनदयाल जाट सत्यनारायण गाडरी शनि महाराज मंदिर कमेटी गणपत गुर्जर नारू लाल जाट रामलाल जाट रमेश गाडरी बालूलाल जाट कालूलाल रैगर रूपलाल रैगर गणपत रैगर किशन रैगर रतन जाट लेहरूलाल जाट नारायण जाट सैकडों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे.

Reporter- Deepak Vyas

Trending news