सहकारिता मंत्री आंजना ने शहर स्तरीय हज प्रशिक्षण और टीकाकरण शिविर में की शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209727

सहकारिता मंत्री आंजना ने शहर स्तरीय हज प्रशिक्षण और टीकाकरण शिविर में की शिरकत

राजस्थान स्टेट हज कमेटी, हज खिदमत कमेटी, ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी  और रोशन अली बाबा सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वावधन में हाजियों के लिए हज प्रशिक्षण और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. समारोह के बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना थे. 

 

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना

Nimbahera : राजस्थान स्टेट हज कमेटी, हज खिदमत कमेटी, ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी  और रोशन अली बाबा सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वावधन में हाजियों के लिए हज प्रशिक्षण और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. समारोह के बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना थे. 

शिविर की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की और पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष और पालिका पार्षद रविप्रकाश सोनी , महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी और पार्षद शबाना खान, पार्षद फिरदोस बेगम, पार्षद सलीम चाचा, मुस्कान सोसायटी अध्यक्ष और पार्षद शमशु कमर, अतीक खान, पार्षद निलोफर मेव, तनवीर मेव और शमा खान विशिष्ठ अतिथि थे. 

आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने मंत्री आंजना को 21 किलो वजनी माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री आंजना ने हज खिदमत कमेटी के सदर हाजी गुलाम मुस्तफा को हज यात्रियों के लिए किये जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की. मंत्री आंजना ने हज यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे हज के दौरान प्रदेश और मुल्क की खुशहाली और अमन-चैन की दुआ जरूर करें. 

यह भी पढ़ें : SalmanKhan : क्या लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी है, सलमान खान का मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी ?

हज खिदमत कमेटी के सदर हाजी गुलाम मुस्तफा ने बताया कि हज प्रशिक्षण और टीकाकरण शिविर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अवलोकन करते हुए हज पर जाने वाले हाजियो का इस्तकबाल किया. इस प्रशिक्षण में हज से जुड़ी सारी चीजों का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों ने दिया. ताकि हज यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो.  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हज और उमरा के जरूरी मसाएल, मनासिक ए हज, हज के पांच दिन, मस्जिद ए नबवी की जयारत, महिला हज यात्रियों से जुड़ी हुई समस्याएं, यात्रा के दौरान स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य जरूरी बातों की जानकारी प्रदान की. हज के दौरान किये जाने और न किये जाने वाले कामों के बारे में बताया. 

जिला हज वेलफेयर सोसायटी के जिला अध्यक्ष हाजी अब्दुला खान ने बताया कि इस साल जिले से कुल 90 हाजी हज यात्रा पर जाएंगे. शिविर में हाजियो को बेग और मेडिकल डायरी वितरित की.  इस अवसर पर अंजुमन सदर शोएब लाला, नायाब सदर ख्वाजा हुसैन, अतीक खान, सी के खान, अशरफ खान, शोएब खान, कय्यूम खान, हाजी अब्दुल ,सर्वोदय एडुकेशन सोसायटी कोटा डायरेक्टर गफ्फार मिर्जा, कपासन दरगाह कमेटी के अख्तर बुखारी, रज्जाक चौधरी ,सय्यद टूर उदयपुर के अमजद खान, ओकाफ सदर शौकत खा मेव, नगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जाहिद खान बैट्री वाले, जिला 15 सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर से जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मंजूर खान पठान, निम्बाहेडा हज खिदमत कमेटी, आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़, रोशन अली बाबा सेवा संस्थान के मेम्बर मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन सिद्दीक नूरी ओर वसीम इरफानी ने किया. 

Reporter: Deepak Vyas

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news