180 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का किया नष्टीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1217093

180 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का किया नष्टीकरण

 चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सहित विभिन्न 20 थानों में नष्ट किए गए सभी जप्त शुदा मादक पदार्थ.

मादक पदार्थों का नष्टीकरण

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सहित विभिन्न 20 थानों में नष्ट किए गए सभी जप्त शुदा मादक पदार्थ. जिला पुलिस अधीक्षक प्रिती जैन ने बताया कि जिलें के विभिन्न 20 थानों के मालखाने में कुल 180 प्रकरणों में जप्तशुदा अवैध अफीम डोडा चुरा ,स्मैक, ब्राउन शुगर व गांजा मालखानों में कई वर्षों से पड़े होने के कारण सड़ गल कर खराब हो रहें थे और इन जप्तशुदा मादक पदार्थों के कारण थानों के मालखानों में अन्य जप्त शुदा मादक पदार्थों के भण्डारण करने में जगह की कमी होने की समस्या आ रही थी. इसके निस्तारण की कार्यवाही के लिए सम्बन्धित सभी थानों से प्रस्ताव बनाकर मंगवाए गए और उन्हें 11 जून को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद जेके मांगरोल फैक्ट्री में नष्टीकरण हेतु पूरी सुरक्षा के साथ लाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए, जिसकी पालना में सभी सम्बन्धित थानाधिकारी मय जाब्ते के साथ उक्त स्थान पर मादक पदार्थों को वाहनों में लेकर पहुंचे. वर्ष 2006 से 2022 के मध्य 180 प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थों का जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा जेके सीमेंट प्लांट के इंसोलेटर मांगरोल में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया और मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया.

नष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रिती जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश बांधू निम्बाहेड़ा, पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात लाभूराम विश्नोई, सम्बन्धित 20 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी, अपराध शाखा सहायक गोपाल शर्मा, रीडर महेन्द्र सिंह, कार्यप्रणाली शाखा प्रभारी जया वर्मा और कार्यप्रणाली शाखा के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन कर नष्ट किया गया. सम्बन्धित मादक पदार्थों के नष्टीकरण के समय फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी भी करवाई गई.

Reporter - Deepak Vyas

यह भी पढ़ें - चार सूत्री मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन की शुरुआत, उपेन यादव ने कही ये बात

Trending news