96 वर्षीय नगजीराम जाट से मिले CM गहलोत, बोले-जीता तो आशीर्वाद लेने चित्तौड़गढ़ आऊंगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1453334

96 वर्षीय नगजीराम जाट से मिले CM गहलोत, बोले-जीता तो आशीर्वाद लेने चित्तौड़गढ़ आऊंगा

Chittorgarh News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जालमपुरा के 96 वर्षीय नगजीराम जाट की मुख्यमंत्री गहलोत गहलोत ने कहा कि मेरी कामना है कि नगजीराम शतायु हों और पुनः कांग्रेस सरकार बनने पर मैं फिर से आपका आशीर्वाद लेने चित्तौड़गढ़ आऊं. 

96 वर्षीय नगजीराम जाट से मिले CM गहलोत, बोले-जीता तो आशीर्वाद लेने चित्तौड़गढ़ आऊंगा

Chittorgarh: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालमपुरा गांव के निवासी 96 वर्षीय नगजीराम जाट की मुख्यमंत्री गहलोत की आत्मीय मुलाकात हुई. इस अवसर पर दोनों के बीच कुछ रोचक बातें हुईं. इस दौरान शतायु के करीब नगजीराम ने प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार बनने का आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें- साधु के वेश में सरिस्का में घूम रहे थे संदिग्घ, ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पीटा

वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मेरी कामना है कि नगजीराम शतायु हों और पुनः कांग्रेस सरकार बनने पर मैं फिर से आपका आशीर्वाद लेने चित्तौड़गढ़ आऊं. सीएम अशोक गहलोत का वीडियो कांग्रेसियों द्वारा सोशल मीडिया पर बड़े चाव से वायरल किया जा रहा है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.

Reporter- Deepak Vyas

यह भी पढ़ें- UP के सीतापुर की विवाहिता ने भिवाड़ी में की आत्महत्या, मां को देख बिलखते रहे बच्चे

यह भी पढ़ें- सरकार के नुमाइंदों द्वारा कलेक्टर को बाहर निकालने की घटना दुखद: मंत्री अर्जुन लाल

 

Trending news