चित्तौड़गढ़ः SP राजन दुष्यंत ने किए तबादले, जानें किस को मिला कौन सा प्रभार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1371494

चित्तौड़गढ़ः SP राजन दुष्यंत ने किए तबादले, जानें किस को मिला कौन सा प्रभार

-  चित्तौड़गढ़ जिले के  SP राजन दुष्यन्त ने 28 पुलिस अधिकारियों को ट्रांसफर करते हुए तबादला सूची जारी की है. इस तबादला सूची में भवानी सिंह राजावत को डीएसटी प्रभारी बनाया गया है. तो  वहीं पूर्व डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह को कोतवाली चित्तौड़गढ़ का प्रभार दिया गया है.

चित्तौड़गढ़ः SP  राजन दुष्यंत ने किए तबादले, जानें किस को मिला कौन सा प्रभार

Begun:-  चित्तौड़गढ़ जिले के  SP राजन दुष्यन्त ने 28 पुलिस अधिकारियों को ट्रांसफर करते हुए तबादला सूची जारी की है. इस तबादला सूची में भवानी सिंह राजावत को डीएसटी प्रभारी बनाया गया है. तो  वहीं पूर्व डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह को कोतवाली चित्तौड़गढ़ का प्रभार दिया गया है. चित्तौड़गढ़ के लोकपाल सिंह को प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष का कार्यभार दिया गया है.

यह भी पढ़ें - PFI पर बैन पर कांग्रेस सांसद की RSS को बैन करने की मांग, अजमेर दहगाह के दीवान बोलें-ये 5 साल पहले ही हो जाना चाहिए था

 इसी प्रकार भगवान लाल को पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ से थानाधिकारी बेगूं, अजय राज सिंह को उपनि.बेगूं , महेंद्र सिंह को पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ से थानाधिकारी पारसोली तथा मोहर सिंह को पुलिस थाना कनेरा से स्थानांतरित कर थानाधिकारी भैंसरोड़ गढ़ ट्रांसफर किया गया है.

Reporter: Deepak vyas

खबरें और भी हैं...

पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़

Rajasthan News : राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे

बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार

यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..

Trending news