Chittorgarh News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के साथ ही राजस्थान में गहलोत सरकार भी सक्रिय हुई जिसकी पहली झलक कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के मध्य नफरत को खत्म कर मोहब्बत का वातावरण बनाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में दिखी.
Trending Photos
Chittorgarh: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के साथ ही राजस्थान में गहलोत सरकार भी सक्रिय हुई जिसकी पहली झलक कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के मध्य नफरत को खत्म कर मोहब्बत का वातावरण बनाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान मैं दिखी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार बड़ी सादड़ी पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने भी सक्रियता दिखाते हुए बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की.
इस अभियान में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र से लगभग 5 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए. नारों से पूरा हॉल गूंज उठा इस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान प्रभारी एस एम खुटिया, जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत तथा श्रम राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली एवं किशनलाल तथा शंकर लाल जी आदि विशिष्ट गणमान्य के साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी मौजूद रहे राजस्थान प्रभारी एमएस खूटिया ने अपने अभिभाषण में भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा की राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा नफरत की दुकान में मोहब्बत की रोशनी फैलाना है तथा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान इस मोहब्बत की रोशनी में चार चांद लगाना है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के लिए और आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रकाश चौधरी को भारी मतों से विजय दिलवाले के लिए मार्ग प्रशस्त किया जगदीश श्रीमाली तथा मीनाक्षी चंद्रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वर्तमान में गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहित योजनाओं को जनता के समक्ष साझा करते हुए टेंपलेट वितरण करवाएं और पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के व्यक्तित्व की खूब प्रशंसा की. और कहा कि प्रकाश चौधरी जैसे ईमानदार, मेहनती, विवेक जैसे व्यक्ति की पराजय क्षेत्र के लोगों के लिए एक बहुत ही नुकसानदेह हैं इसी के साथ बड़ी सादड़ी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव में और अधिक ज्यादा मेहनत कर प्रकाश चौधरी की विजय के लिए कहा.
अंत में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए अपने विधायक काल मैं उनके द्वारा किए गए विकसित और जनहित कार्यों के बारे में अवगत कराया और उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं विधायक था तब मैंने लोगों से व्यक्तिगत मिल मिल कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना तथा उन समस्याओं के समाधान के लिए और एक संभव प्रयास किया और जब संभव प्रयास करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं होता था तब मैं उस समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रत्यक्ष रूप से रखता था और समस्या का समाधान करवाता था. इसी के साथ इस अभियान में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने वर्तमान में अफीम काश्तकारों और किसानों की समस्याओं का जायजा लिया तथा उन समस्याओं के निराकरण के लिए वादा किया धमोतर प्रधान गोपाल मीणा ने जनता को संबोधित करते हुए प्रकाश चौधरी के विधायक बनने से पूर्व अपने पंचायत समिति क्षेत्र धमोतर की स्थिति बताते हुए कहा कि इस आदिवासी क्षेत्र में सड़क बिजली पानी बच्चों की शिक्षा अस्पताल आदि की कोई सुविधा नहीं थी.
आदिवासी लोग समस्याओं से परेशान होते रहते थे लेकिन जब प्रकाश चौधरी विधायक बने तो इन आदिवासी लोगों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए तथा इस क्षेत्र में बहुत ही अद्भुत विकसित और जनहित कार्य करवाएं जिसको देख देख कर आज पंचायत समिति क्षेत्र धमोतर के आदिवासी लोग प्रकाश चौधरी को लख-लख दुआएं देते हैं. लेकिन जब आज प्रकाश चौधरी दो बार विधानसभा चुनाव में पराजित हुए तो यह आदिवासी लोग बहुत ही निराशा में जीवन जी रहे हैं.
इसी के साथ प्रधान पति गोपाल मीणा ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रकाश चौधरी को पुनः भारी मतों से विजय दिलवाने के लिए जनता का समर्थन मांगा विनायका सरपंच राजकमल जाट ने अपने जोशीले भाषण में विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पड़ी फूट को समाप्त कर हाथ से हाथ मिला कर कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाने की कसम ली तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने अभिभाषण में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के मिलनसार व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा की आज जब प्रकाश चौधरी गाड़ी लेकर गांव फलों से गुजरते हैं तब छोटे-छोटे बच्चे भी कहते हैं कि चलो चलो प्रकाश चौधरी आ गया है और कहां की प्रकाश चौधरी का रिश्ता हमारे दादा पिता एवं बच्चों तक से घनिष्ठ संबंध है.
इस अभियान कार्यक्रम में प्रधान गोपाल मीणा, उपप्रधान सूरजमल मीणा, पूर्व प्रधान सूरजमल पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा अली बोहरा, सरपंच संघ अध्यक्ष अंबा लाल गुर्जर, तुलसीराम शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल लतीफ मंसूरी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डूंगला नक्षत्र मल, सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य हुक्मीचंद मीणा, नेता प्रतिपक्ष तथा पंचायत समिति सदस्य डॉक्टर राजा चौधरी, अरुण पाटीदार, मांगीलाल, कैलाश, गुणवंत मीणा, राजू राम मीणा, शांति लाल मेघवाल, मनोहर सिंह रावत, देवीलाल, रमेश चौधरी, सरपंच शंभूलाल, उदयलाल, पारसमल, भेरूलाल जयसवाल, जगदीश आंजना, देवेंद्र सिंह जाला, नारायण अहीर, रोड़ी लाल, तुलसीराम, सीताराम गुर्जर, पूरण शर्मा, कौशल्या बाई, राजू जाट, प्रल्हाद धाकड़, सुनील टाक, नितीराज सिंह, रामेश्वर गायरी, प्रकाश डांगी, प्रकाश मीणा, पूर्व सरपंच मिट्ठू लाल खटीक, रामेश्वर गुर्जर, रामेश्वर पुरी, राजू मीणा, शंभू सिंह रावत, बड़ी सादड़ी नगर पालिका पूर्व चेयरमैन निर्मल पिपलिया, पार्षद भंवर रेगर, विनोद राका, सुनील चौहान, अब्बास बोहरा सद्दाम हुसैन,प्रेम बाई, देवीलाल रावत, लोकेश मेनारिया, धनराज, गणेश वाल्मीकी, अमृत कंटालिया, महाविद्यालय एनएसयूआई अध्यक्ष भगवती लाल सालवा, उपाध्यक्ष सुमन माणा, महासचिव चमन मीणा के साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता बालमुकुंद पालीवाल, सुरेंद्र जी योगा, भेरू लाल, श्री लाल गुर्जर, मोहन सिंह, भैरू सिंह, लच्छीराम गायरी, टेकचंद, किशन मेघवाल, गोरधन दास, तथा कई अन्य युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे!