बड़ीसादड़ी में ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
Advertisement

बड़ीसादड़ी में ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा ने प्रतियोगिता में सहयोग करने पर सभी को साधुवाद दिया. प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश चंद्र मालू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक व एथलेटिक्स के इवेंट हुए.

बड़ीसादड़ी में ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

Bari Sadri, Chittorgarh News: खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. यह विचार ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा ने उत्तरवाड़ा में व्यक्त किए. मुख्य अतिथि चौबीसा ने कहा कि खेल के दौरान बनने वाली विपरीत परिस्थितियों में खिलाड़ी को तत्काल सटीक निर्णय लेना होता है, जिससे खेलों से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौबीसा ने जोर देकर कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है. 

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा ने प्रतियोगिता में सहयोग करने पर सभी को साधुवाद दिया. प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश चंद्र मालू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक व एथलेटिक्स के इवेंट हुए. परिणामों की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता प्रभारी मालू ने बताया कि खो-खो बालक-बालिका वर्ग में नई आबादी चारण खेड़ी ने खिताब जीता, कब्बड्डी में छात्र वर्ग में विष्णुगुप्त प्राइमरी स्कूल बानसी और छात्रा वर्ग में ढालावड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

जनरल चैंपियनशिप ढालावड़ को मिली. प्रतियोगिताओं में 265 खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. विष्णु गुप्त प्राइमरी स्कूल की मेजबानी में यह प्रतियोगिता उत्तरवाड़ा में दिनांक 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित हुई. कार्यक्रम के आरंभ में आयोजक विद्यालय के संस्थापक एवं संस्था प्रधान बालमुकुंद जोशी द्वारा सभी अतिथियों का उपरना पहनाकर स्वागत किया गया. 

विशिष्ट अतिथि के रूप में संदर्भ व्यक्ति चंद्रशेखर स्वर्णकार, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किशनलाल जोधपुरा, गांव के ही हीरालाल जोशी व युवा खिलाड़ी भरत जोशी थे. इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गफ्फार खान पठान, मदनलाल वेद, अजय पाल सिंह चुंडावत, बद्री लाल गुर्जर, मुकेश कुमार मालू , दिनेश चंद्र जणवा, नानालाल शर्मा, भीम सिंह राठौड़, नटवरलाल शर्मा, जगदीश शर्मा, भगवती लाल सुथार, उदयसिंह रावत, अशोक दाधीच, बशीर मोहम्मद, इम्तियाज हुसैन, विक्रांत सिंह पंवार, दिनेश कुमार सेन, दिनेश मंडोवरा, शिक्षक लालुराम खारोल, शारीरिक शिक्षिका सुनीता शेखावत व अल्का मेहता आदि मौजूद थे. 

आभार महूड़ा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किशनलाल जोधपुरा व उत्तरवाड़ा स्कूल के संस्था प्रधान लालुराम गाडरी ने जताया. प्रतियोगिता की शुरुआत उत्तरवाड़ा के होनहार खिलाड़ी सुरेश जोशी द्वारा अनंत विजय क्रीड़ा स्थल एवं अभिनव बिंद्रा खेल परिसर में गुरुवार को की गई थी. पूरी प्रतियोगिता में तीनों दिन खिलाड़ियों के भोजन-चाय आदि की व्यवस्था विष्णु गुप्त प्राइमरी स्कूल बानसी के संस्था प्रधान बालमुकुंद जोशी की ओर से की गई. समारोह में योगक्षेम शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित चित्रगुप्त प्राइमरी स्कूल बानसी की ओर से सभी अतिथियों विजेता खिलाड़ियों एवं शारीरिक शिक्षकों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मालू ने किया. 

Reporter- Deepak Vyas

Trending news