केशोरायपाटन में लुटेरों का आतंक, व्यापारी से भरा बैग और मोबाइल छीनकर फरार
Advertisement

केशोरायपाटन में लुटेरों का आतंक, व्यापारी से भरा बैग और मोबाइल छीनकर फरार

लूट की वारदात के बाद व्यापारी ने केशोरायपाटन थाने पर पहुंचकर लूट की वारदात का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल केशोरायपाटन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लूट के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

केशोरायपाटन में लुटेरों का आतंक, व्यापारी से भरा बैग और मोबाइल छीनकर फरार

Keshoraipatan: बूंदी जिले में लगातार बढ़ रही लूट चोरी और आपराधिक वारदातों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खडे कर दिए हैं. जिले में रोजाना बदमाशों के द्वारा जमकर उत्पात मचाया जा रहा है और आपराधिक वारदातो को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन वारदातो की रोकथाम में पुलिस बेबस साबित हो रही है.

केशोरायपाटन थाना इलाके में बीती रात्रि में सुवांसा तीरथ लिंक सड़क पर चांदलहेड़ी नाले के पास अज्ञात 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर व्यापारी के रुपयों से भरा बैग और मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए.

य़ह भी पढ़ें- शुक्र देव ने किया तुला में प्रवेश, इन राशियों के शुरू हुए अच्छे दिन, खूब होगा मुनाफा

मामला बीती रात्रि का बताया जा रहा है. सेदड़ी निवासी व्यापारी सोहन लाल शर्मा रात्रि में 8 बजे करीब सुवांसा में स्थित कपड़े की दुकान से बाइक से अपने गांव सेदड़ी लौट रहा था. तभी चाxदलहेड़ी नाले के पास 4 अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवाकर व्यापारी से बैग छीन लिया और उसका मोबाइल ले लिया. व्यापारी ने बताया कि बदमाशों के पास एक डंडा था और चाकू निकालने की बात आपस में कर रहे थे. व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मोके सेफरार हो गए. व्यापारी ने बताया कि लुटेरे बैग में रखे करीब 30 हजार की नगदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. 

लूट की वारदात के बाद व्यापारी ने केशोरायपाटन थाने पर पहुंचकर लूट की वारदात का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल केशोरायपाटन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लूट के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

Reporter- Sandeep Vyas

य़ह भी पढ़ें- 8 नवंबर को जिंदगी में बड़ी उथल-पुथल मचाएगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें शांति उपाय

Trending news