Keshavraipatan : लाखेरी कस्बे में आए दिन चोरी की वारदातें, सीसीटीवी में खुले आम घूमते दिख रहे चोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1359391

Keshavraipatan : लाखेरी कस्बे में आए दिन चोरी की वारदातें, सीसीटीवी में खुले आम घूमते दिख रहे चोर

शुक्रवार की हुई चोरी की वारदातों की अभी चर्चा हीं नहीं थमी थी कि, रविवार की रात को चोरों ने कॉलोनी में स्थित डीएवी स्कूल में प्राचार्य के घर में चोरी हुई.

Keshavraipatan : लाखेरी कस्बे में आए दिन चोरी की वारदातें, सीसीटीवी में खुले आम घूमते दिख रहे चोर

Keshavraipatan : राजस्थान के बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे सहित 2 दर्जन से अधिक गांव में लगातार अपराधिक गतिविधियां और चोरी की वारदातें बढ़ रही है, इस मामले में पुलिस अधिकारी संवेदनहीनता बरत रहे हैं. उसके बाद भी नए नए नवाचार करके वो जनता का ध्यान दूसरी ओर ले जा रहे हैं, जिससे पुलिस का कहीं विरोध ना हो.

पिछले कुछ दिनों से शहर की एसीसी कॉलोनी संदिग्ध चोरों के निशाने पर है. दो दिनों से लगातार चोर एसीसी कॉलोनी में सूने क्वाटर को निशाना बना कर कीमती सामनों को लेकर उड़न छू हो रहे है. रविवार की रात को चोरों ने तीन जगहों पर ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

Bari : स्कूल से पढ़ाकर लौट रहे टीचर पर सांडों का हमला, छाती की हड्डी टूटी मौके पर मौत

दो दिन पहले भी चार जगह चोरी की वारदातों में चोर  कीमती सामानों के साथ एक बाइक और जेवरात चोरी करने मे सफल रहें. वहीं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कई जगहों पर संदिग्ध युवक देर रात घूमते नजर आ रहे है, जबकि डीएवी स्कूल मे तो संदिग्ध चोरों की फोटो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी.

बूंदी में एसीसी कॉलोनी को सबसे बेहद सुरक्षित माना जाता है. ऐसे में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के कारण कोलोनिवासियो में हड़कंप मच गया. कॉलोनी में चोरी का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हुआ, जब चोरों ने एक ही रात में चार जगहों पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

Baseri : उपखंड कार्यालय के बाहर गाय लेकर पहुंचे ABVP कार्यकर्ता, लंपी संक्रमित गायों को बचाने की गुहार

कॉलोनी की मल्टी स्टोरी में दो क्वाटर के ताले तोड़कर एक लैपटॉप और कीमती सामान और नकदी ले गये. वही एक क्वाटर में ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया है, जबकि थोड़ी दूर ही एक क्वाटर परिसर में खड़ी बाइक को चोर ले उड़ें.

शुक्रवार की हुई चोरी की वारदातों की अभी चर्चा हीं नहीं थमी थी कि, रविवार की रात को चोरों ने कॉलोनी में स्थित डीएवी स्कूल में प्राचार्य के कमरे में कुंडी काटकर घुस गये. यहां कोई सामान चोरी नहीं गया, अलबत्ता यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक कैद हो गये.

ये वारदात रात करीब दस बजे के आसपास की है. इसके बाद चोरों ने ईश्वर नगर स्थित कॉलोनी के बैचलर गेस्ट हाउस में ताले तोड़ दिए. यहां एक क्वाटर में चोरों ने सामान बिखेर दिए. इसी तरह करीब की मल्टी स्टोरी में भी  चोरों की गतिविधि देखने को मिली.  जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ रात्रि गश्त बढा दी गयी है. पुलिस इन मामलों में शिकायत दर्ज करवाई है.

पहले भी हो चुकी है वारदात
एसीसी कॉलोनी मे चोरी की वारदात पहले भी हो चुकी है. तीन साल पहले चोरों ने एक क्वाटर में दिन दहाड़े नकदी और जेवरात चोरी कर लिए थे. इस वारदात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया. हाल ही अगस्त महीने में ईश्वर नगर कॉलोनी में दो क्वाटर में भी चोरी की वारदात हुई थी.

रिपोर्टर- संदीप व्यास

Bandikui : कृषि उपज मंडी में मेन गेट किसानों ने किया बंद, कहा- बाजरे का नहीं मिल रहा सही दाम

बूंदी खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news