International Yoga Day 2023: पूरी दुनिया में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. लोगों को योग के प्रति जागरूक करके स्वस्थ रहने के फायदे बताए जा रहे हैं. बूंदी में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग क्रियाओं से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया.
Trending Photos
Bundi: हर आंगन योग थीम के 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज खेल संकुल परिसर में जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में 11 योग प्रशिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास करवाकर सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया.
भगवान धन्वंतरि के दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर शुरूआत
खेल संकुल परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संग बड़ी संख्या में आमजन ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रियाएं की. बूंदी के खेल संकुल परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम की जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी ने भगवान धन्वंतरि के दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर शुरूआत की.
योग को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प
जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के पीएमओ डॉ. सुनील कुशवाह ने निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता बताते हुए सभी लोगों को निरोगी बूंदी अभियान के तहत योग को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर निरोगी बूंदी व योग के संदर्भ में मेरा जीवन मेरा योग पोस्टर का विमोचन किया गया.
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, आईएएस अधिकारी प्रशिक्षु मोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर, जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि वहीं सीकर में आज इंटरनेशनल योगा डे को एसके स्कूल ग्राउंड में मनाया गया. सुबह 6:00 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में सीकर जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव जिला परिषद सीओ राकेश कुमार समेत कई जिला स्तरीय अधिकारियों और छात्र छात्राओं ने योग किया. कार्यक्रम में योग करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया.
यह भी पढ़ेंः
तूफान बिपरजॉय की वजह से 15 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट, प्रभावी इलाकों का सीएम गहलोत ने किया हवाई सर्वे
जोधपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, टायर पंचर, गोलियां चली, जानिए पूरा मामला