बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, इस पुस्तिका का भी विमोचन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1499780

बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, इस पुस्तिका का भी विमोचन

प्रभारी मंत्री जाहिदा खान ने आर्ट गैलेरी में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया.

बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, इस पुस्तिका का भी विमोचन

Bundi: राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम बूंदी की आर्ट गैलेरी में आयोजित हुआ. राज्यमंत्री तथा बूंदी जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बूंदी जिले में हुए 4 वर्षीय विकास कार्यों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ ही जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया.

प्रभारी मंत्री जाहिदा खान ने आर्ट गैलेरी में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल व जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए विकास कार्यों को लेकर प्रसन्नता जताई. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्षों के विकास कार्य मिसाल है. लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों ने राज्य को मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित कर दिया है. प्रभारी मंत्री ने आर्ट गैलेरी परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास कार्यों स्टॉल का अवलोकर किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी भी ली.

जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में विगत चार वर्षों की अवधि में हुए विकास कार्यों को फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया हैं. प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा विगत चार वर्षों में अर्जित उपलब्धियां तथा फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति को स्टॉल लगाकर मॉडल व फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया.

इस अवसर पर नगर परिषद उपसभापति लटूर भाई, बूंदी जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष इकरामुद्दीन, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, पुरूषोत्तम पारीक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे.

जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन

कार्यक्रम में बूंदी जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान ने राज्य सरकार के चार वर्षीय कार्यकाल में बूंदी जिले में विकास कार्यों पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित की गई जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. जिले के समस्त विभागीय विकास कार्यों और लोकहितकारी योजनाओं का बखान करती इस पुस्तिका का विमोचन करते हुए प्रभारी मंत्री पुस्तिका प्रकाशन की बधाई दी और इसमें वर्णित विषयवस्तु की सराहना की.

प्रभारी मंत्री ने दी चार वर्षीय विकास कार्यों की जानकारी

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आर्ट गैलेरी परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री ने राज्य एवं बूंदी जिले में विगत चार वर्षों में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य की जीडीपी 11.04 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है. डबल डिजिट में जीडीपी बढ़ना राज्य के लिए अच्छा प्रतीक है एवं देश के अग्रणी राज्यों में है. तीन साल में प्रति व्यक्ति आय में 26.81 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. राजस्थान में बजट का 7 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च हो रहा है. पिछली सरकार से हेल्थ का बजट दोगुना किया गया है.

उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया गया है. ऐसी योजना वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है. हार्ट ट्रांसप्लांट, बोनमैरो ट्रांसप्लांट, कोक्युलर इंप्लांट समेत तमाम महंगे ट्रांसप्लांट एवं इंप्लांट का पूरा खर्च पैकेज बनाकर राज्य सरकार दे रही है. देश का पहला हेलिपेड वाला आईपीडी टॉवर जयपुर में निर्माणाधीन है. यहां पर मरीज को हेलिकॉप्टर से लाने की सुविधा होगी. चार साल में 1639 महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं जिनमें करीब 3 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 16,000 मेगावॉट सोलर एनर्जी क्षमता के साथ देश में प्रथम स्थाान प्राप्त किया है. वर्तमान में 50 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त दी जा रही है. वहीं 150 यूनिट तक 3 रुपये एवं 300 यूनिट तक 2 रुपये प्रति यूनिट की छूट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट में देश-दुनिया के बड़े बिजनेसमैन आए और 11 लाख करोड़ रुपये के एमओयू व एलआई हुए है.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहली बार किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य के 21 लाख किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये का कर्जमाफ किया गया. करीब 1 करोड़ लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही हैं. उड़ान योजना से हर महिला को 12 निशुल्क सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्हांेने कहा कि युवा वर्ग के लिए ओपीएस लागू कर बड़ी राहत प्रदान की गई है.

उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) राज्य की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है, जिससे 13 जिलों झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा व धौलपुर को पेयजल सुविधा मिलने के साथ 2 लाख हैक्टेयर सिंचाई क्षेत्र विकसित किया जाएगा. 

जल जीवन मिशन में वर्ष 2019 से अब तक राज्य सरकार द्वारा 10,247 करोड़ रूपये व्यय कर लगभग 30 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बूंदी में भी विभिन्न विभागों के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है.

Reporter-Sandeep Vyas

यह भी पढ़ें - हनुमान बेनीवाल के खिलाफ क्यों खड़े हो रहे है हरीश चौधरी, गहलोत से नाराजगी की ये है वजह

Trending news