Keshoraipatan News: कापरेन में चोरों के हौसले बुलंद, सूने मकान से पार किए इतने का माल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1511476

Keshoraipatan News: कापरेन में चोरों के हौसले बुलंद, सूने मकान से पार किए इतने का माल

Keshoraipatan News: कापरेन शहर में बीती रात को भी अज्ञात बदमाशों ने लबान गांव निवासी अध्यापक राम विलास मीणा के शहर की टीचर कॉलोनी स्थित सूने मकान को निशाना बनाते हुए लुटे इतने का माल ..

चोरों के हौसले बुलंद

Keshoraipatan News: शहर में रात के समय चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों मे दहशत और भय का माहौल बना हुआ है और लोग अब सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

कापरेन शहर में बीती रात को भी अज्ञात बदमाशों ने लबान गांव निवासी अध्यापक राम विलास मीणा के शहर की टीचर कॉलोनी स्थित सूने मकान को निशाना बनाते हुए मकान के मुख्य गेट सहित कमरों के ताले तोड़कर पांच हजार नकद रुपए सहित सोने की अंगूठी, चांदी की बिछिया और पायल चुरा कर ले गए. जानकारी के अनुसार सरकारी अध्यापक राम विलास मीणा शीतकालीन अवकाश होने से 26 दिसम्बर से मकान में ताला लगाकर परिवार सहित अपने गांव गया हुआ था. इस दौरान मकान में कोई नहीं रहने से मकान सुनसान पड़ा हुआ था. 

साथ ही रविवार की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने मौका देखकर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और चोक व दोनो कमरों के ताले तोड़कर सामना फैला दिए. बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर कीमती दस्तावेज और सामान फैला दिए. डबल बेड में रखे कपडे, बिस्तरों को फैला दिया और छोटी बच्ची के गुल्लक में रखे करीब पांच हजार रुपए नकदी, अलमारी में रखी बिछिया और पायल और पलंग में रखी सोने की अंगूठी चुराकर ले गए.

अध्यापक रामबिलास मीणा ने बताया कि घटना का पता सुबह मकान पर अखबार डालने आये युवक को लगा. मकान का मुख्य गेट खुला हुआ था तो आवाज लगाने पर कोई नही बोला. बाद में पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को सूचना दी, जिस पर मोबाइल से बात करने पर चोरी की वारदात का पता चला. घटना का पता लगने पर सुबह घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस में मौका मुआयना किया है.

साथ ही उधर, एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर चोरी की घटना का मौका देखा गया है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. लोग अब भी जागरूक नहीं है. किसी को बिना बताए मकान सुना छोड़कर चले जाते हैं. बदमाश मौके का फायदा रहा वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लोगों को भी सतर्क और जागरूक होने की आवश्यकता है.

Reporter: Sandeep Vyas

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

Trending news