चुरूः बजट पर महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने सीएम की तारीफ, कहा- गरीबो का है यह बजट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1566597

चुरूः बजट पर महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने सीएम की तारीफ, कहा- गरीबो का है यह बजट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में आखिरी एवं पांचवा बजट पेश किया.

चुरूः बजट पर महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने सीएम की तारीफ, कहा-  गरीबो का है यह बजट

Rajasthan budget 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में आखिरी एवं पांचवा बजट पेश किया. बजट में हुई घोषणाओं को लेकर आईटी सेंटर में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, एडीएम लोकेश कुमार गौतम सहित कांग्रेस नेताओं ने व एपीआरओ मनीष कुमार सहित अन्य अधिाकारियों  ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा सुनकर बजट की सराहना की।

नगर परिषद में भी मुख्यमंत्री बजट घोषणा सभापति पायल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री  के बजट घोषणा में आजतक नहीं आई जो आमजन के लिए अभी तक लाभकारी सिद्ध न हुई होगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने गरीब को गणेश मानकर यह बजट घोषणा की है। जिसमें हर वर्ग के लोगों को बजट में लाभ देने के लिए घोषणा की है। महिलाओं को बजट घोषणा में लाभ दिया गया है। 

मुख्यमंत्री ने युवाओं को कई योजनाओं से लाभ देने की घोषणा की गई है। राज्य के शहरों में युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में बालिकाओं को भी लाभ देने का वित्तिय सहयोग की घोषणा की है। जनकल्याणकारी योजना में सभी वर्ग को लाभ देने की घोषणा की। माध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है.

Trending news