Viral audio: आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल की फिसली जुबान, युवक को जमकर सुनाया..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1306589

Viral audio: आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल की फिसली जुबान, युवक को जमकर सुनाया..

 आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जालोर दलित छात्र की मौत के मामले को लेकर मंत्री और एक युवक के बीच बात-चीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

फाइल फोटो.

बीकानेरः जालोर के सुराणा में शिक्षक की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत के मामले में पूरे राजस्थान का महौल गर्म है. प्रदेश भर में इस घटना का विरोध किया जा रहा है. दिल्ली तक इस घटना का शोर है. हालांकि इस बीच बीकानेर से आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल को लेकर खबर आ रही है. इस मामले को लेकर मंत्री और एक युवक के बीच बात-चीत का ऑडियो वायरल हो रहा है.

चुप्पी साधने पर मंत्री मेघवाल से किया था सवाल 

मंत्री गोविंद राम मेघवाल को एक दलित युवक ने फोन किया था. उसने जालौर मामले पर चुप्पी साधने पर मंत्री मेघवाल से सवाल किया था. भड़के मंत्री ने युवक को फोन पर खूब सुनाया. एक जाति विशेष का नाम लेकर खरीखोटी सुनाई. अब पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि Zee राजस्थान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

ये हैं बात-चीत के अंश

युवक:- नमस्कार साहब
मंत्री:- नमस्कार

युवक:- मैं भंवरलाल जयपाल राजासर भाटियान से बोल रहा हूं
मंत्री:- बोलो

युवक:- आप जालोर वाले मामले कुछ बोल नहीं रहे है
मंत्री:- आप मुझे ज्ञान मत दो पहले खुद सीखो 

युवक:- सीखा दो
मंत्री:- मुझे दुख है कि आप जिंदा हो अगर तुम जिंदा होते तो गोविंदराम निर्दलीय चुनाव जीतता

युवक:- अभी तो जीते हुए हैं
मंत्री:- ये जनता की मेहरबानी है. पहले आप ये बताओ कि आप पढ़े कितना हो

युवक:- आठवीं तक
मंत्री:-आप पढ़े हुए होते तो मुझे ये शब्द नहीं कहते..बिप..मैंने तो बीस-बीस मुकदमे लड़े हैं. कभी जेल में आकर पूछा कि गोविंदराम जी कैसे हैं. जालोर वाली पिड़ा हो गई. बीकानेर वाली का मालूम नहीं 

युवक:- लाठी खाने हम भी साथ थे
मंत्री:- शर्म नहीं आती मैंने सुबह आठ बजे बयान दिया फोन बंद कर ज्ञान मत दो किसने किया फोन

युवक:- आपने
मंत्री:- धूल खाने के लिए किया..बीप..में ऐसे समाज में पैदा है गया. तब आप जैसे लोगों से बात करनी पड़ती है. राजासर के क्या हालात हैं? ठाकुर..बीप.. आज भी आपको पानी पिलाकर राजी नहीं. मैंने लाठियां खाकर आपके लिए संघर्ष किया है. मुझसे ही बहस कर रहे हो. डूब के कर जाओ, जूते यहां पड़ रहे हैं और जालोर याद आ रहा है.

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें  Aaj Ka Rashifal: बुधवार के दिन कुंभ की जिंदगी में मची रहेगी उथल-पुथल, मेष राशि होगी दुर्घटना का शिकार 

ढांढस बांधने मृतक दलित छात्र के घर पहुंचे डोटासरा-ममता भूपेश, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Trending news