बीकानेर में रेड क्रॉस का राज्य स्तरीय सेमिनार, कार्यप्रणाली के बारें में दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1762966

बीकानेर में रेड क्रॉस का राज्य स्तरीय सेमिनार, कार्यप्रणाली के बारें में दी जानकारी

Bikaner: बीकानेर में इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी,राजस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी,बीकानेर द्वारा स्थानीय वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के सभाकक्ष में दो दिवसीय कार्यशाला की गई. 

 

बीकानेर में रेड क्रॉस का राज्य स्तरीय सेमिनार, कार्यप्रणाली के बारें में दी जानकारी

Bikaner: बीकानेर में रेड क्रॉस का राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया.सेमिनार की अध्यक्षता इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी, राजस्थान के चेयरमैन राजेशकृष्ण बिरला ने की, जो लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला के भाई हैं. इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी राजस्थान के वाइस चेयरमैन विजय खत्री ने रेडक्रॉस सोसाइटी की दो दिवसीय कार्यशाला की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए राज्यभर से आए पदाधिकारियों को रेडक्रॉस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

 कार्यशाला में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कॉलेज प्रशासन द्वारा मेडिकल सुविधाओं को विस्तार से बताया.
इस अवसर पर राजेश कृष्ण बिरला ने कहा रेडक्रॉस की राज्य शाखा हमेशा सबसे आगे रहेगी.प्राकृतिक आपदाओं,महामारी और संघर्षों के प्रयासों के दौरान इसकी भूमिका अधिक स्पष्ट होती है.

रेडक्रॉस द्वारा दी जा रही सेवाओं में प्रमुख आपदाओं के दौरान आपातकालीन राहत प्रदान करना,पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना और स्वच्छता सेवाएं प्रदान करना,प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करना,पूर्व सैनिकों के लिए बिरला ने कहा कि आवश्यक सेवाएं प्रदान करना, एचआईवी और एड्स जागरूकता कार्यक्रम,सामुदायिक कल्याण कार्यक्रमों को वितरित करना है. 

फिल्म का पहला प्रदर्शन रखा गया

रेडक्रॉस सोसाइटी बीकानेर एवं पुलिस विभाग द्वारा निर्माण की गई शॉर्ट फिल्म नशे को ना कहिए का पहला शो के साथ आमजन के लिए लॉन्च की गई. इस फिल्म के बारे में बताते हुए विजय खत्री ने कहा सर्जन कला संस्थान के सहयोग से बनाई गई 40 मिनट की फिल्म में 50 से अधिक कलाकारों ने कार्य किया है. फिल्म का पहला प्रदर्शन रखा गया.दो दिवसीय कार्यशाला में राज्यभर से लगभग 50 प्रतिभागी विभिन्न जिलों से प्रतिनिधित्व किया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में जल्द जारी होंगे नए जिलों के नोटिफिकेशन,राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दिए संकेत

 

Trending news