Lunakaransar: लूणकरणसर कस्बे के बाजार में एक ही परिवार के पुरुष और महिलाएं घरेलू मुद्दों पर लात-घुस्से चलाते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट की.
Trending Photos
Lunakaransar: लूणकरणसर कस्बे के बाजार में हर कोई उस समय अचंभित रह गया जब एक ही परिवार के पुरुष और महिलाएं घरेलू मुद्दों पर लाते घुस्से चलाते हुवे एक दूसरे के साथ मारपीट की. सूचना पर पुलिस मौके पर सभी को हिरासत के लेकर इस परिवारिक ड्रामे को देखने खड़ी भीड़ को तितर बितर करते हुए मामला शांत किया.
लूणकरणसर कस्बे के एसबीआई बैंक के पास सड़क पर आधा घण्टे तक ड्रामा चला, दो युवक ओर एक महिला के बीच बाइक को लेकर जोरदार झगड़ा हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया. भरी सड़क के बीच तीनो के बीच मारपीट होती रही तो थोड़ी देर बाद एक महिला और दो पुरुष भी मौके पर पहुंचे और सभी ने सड़क पर एक दूसरे से मारपीट की.
साथ ही मारपीट करने वाले दुलमेरा स्टेशन के निवासी थे और सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. कुछ दिन पहले नई मोटरसाइकिल ली थी, जिसको लेकर यह झगड़ा हुआ और मोटरसाइकिल को सड़क पर पटककर मारपीट करने लगे. एक पक्ष ने लूणकरणसर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक महिला और एक पुरुष को थाने लेकर गई. वहीं झगड़े को के दौरान कालू रोड़ पर जाम की स्थिति बन गई.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः