Trending Photos
Jaipur News : राजस्थान में मंत्रियों पर सत्ता का नशा इस कदर हावी है कि वह कार्यक्रमों में भी खुद पर संयम नहीं रख पा रहे हैं. कभी वह अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हैं, तो कभी नौकरशाहों पर आंखें चढ़ाते हैं. नौकरशाह और सत्ताधारी नेताओं के बीच खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का सामने आया है, जिसमें मंत्री जी गुस्से से इतने लाल हो गए कि वह मंच से ही कलेक्टर को खरीखोटी सुना डाली. इतना ही नहीं अपनी आंखों से ओझल होने की नसीहत दे डाली.
दरअसल, बीकानेर के रविंद्र रंग मंच में राजीविका की महिलाओं के साथ समूह संवाद का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान मंत्री रमेश मीणा एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बेहद गुस्सा हो गए और डीएम के बहाने प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स पर मंत्री जी भड़क गए. और मंच पर बैठे जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल पर बरस पड़े.
क्यों गरम हुए मंत्री रमेश चंद मीणा!
मंच पर बैठे बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल पर टिप्पणी करते नज़र आए मंत्री मीणा
कलेक्टर का फ़ोन पर बात करना नागवार गुज़रा मंत्री को
राजीविका की महिलाओं के साथ समूह संवाद कार्यक्रम के दौरान का क़िस्सा@rameshmeena63 #Bikaner pic.twitter.com/ehYLBS0zRE— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) November 21, 2022
ये था मामला
हुआ यूं कि कलेक्टर का फ़ोन पर बात करना मंत्री जी को इतना बेहद नागवार गुजरा और कार्यक्रम में कलेक्टर की तरफ देख कर मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि सरकार का निर्देश है मुख्यमंत्री का.. आप हमारी बात क्यों नहीं सुन रहे हैं ? क्या प्रदेश में ब्यूरोक़ेट्स इतने हावी है क्या कि ज़ो बात को सुन नहीं रहे है ? इसके बाद बीच कार्यक्रम छोड़ कलेक्टर भगवती प्रसाद वहां से निकल गए. हालाँकि राजस्थान में बेहतरीन कार्यप्रणाली को लेकर डीएम भगवती प्रसाद कलाल की अलग छवि है.
बाद में मीणा ने कहा कि कलेक्टर के कामकाज की समीक्षा तो मीटिंग में होगी. हम अच्छा या बुरा तो नहीं जानते, लेकिन कैसा काम किया, ये मीटिंग में पता चलेगा. मैं पहली बार इन कलेक्टर से मिला हूं. अभी तो फोन का इश्यू था, जिस पर उनको कहना पड़ा.
Reporter- Raunak Vyas
ये भी पढ़े...
जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान