Kolayat: अमृत भारत रथ यात्रा का करणी माता मंदिर पहुंचने पर पुष्पवर्षा से किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1483017

Kolayat: अमृत भारत रथ यात्रा का करणी माता मंदिर पहुंचने पर पुष्पवर्षा से किया स्वागत

Kolayat News: अमृत भारत रथ यात्रा का देशनोक पहुचने पर पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया. गाजे-बाजे के साथ यात्रा करणी माता मंदिर पहुंची, जहां करणी मंदिर में पूजन किया. करणी मंदिर प्रांगण में विप्र फाउंडेशन देशनोक इकाई ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. 

Kolayat: अमृत भारत रथ यात्रा का करणी माता मंदिर पहुंचने पर पुष्पवर्षा से किया स्वागत

Kolayat, Bikaner: अमृत भारत रथ यात्रा का देशनोक पहुचने पर पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया. गाजे-बाजे के साथ यात्रा करणी माता मंदिर पहुंची, जहां करणी मंदिर में पूजन किया. करणी मंदिर प्रांगण में विप्र फाउंडेशन देशनोक इकाई ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. 

सोमवार को परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के तहत अमृत भारत रथ यात्रा गाजे-बाजे के साथ देशनोक पहुंची. देशनोक में रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत हुआ. रथ यात्रा करणी मंदिर पहुंची. करणी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मन्दिर प्रन्यास उपाध्यक्ष सीता दान ट्रस्टी द्वारा यात्रा प्रभारियों का परामरिक स्वागत किया गया. अमृत भारत रथ यात्रा देश के 16 राज्यों से होते हुए पांच हज़ार किलोमीटर यात्रा कर अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम की 51 फीट की पंचधातु की विशाल प्रतिमा स्थापित करने के लिए आमंत्रण और जन चेतना के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा का पहला पड़ाव जयपुर में होगा.

श्री करणी माता मंदिर प्रांगण में महामंडलेश्वर सरजू महाराज, विप्र फाउंडेशन संरक्षक चतुर्भुज उपाध्याय, रामनारायण ओझा, देशनोक विफा अध्यक्ष कैलाश उपाध्याय मन्दिर प्रान्यास के पूर्व अध्यक्ष कैलाश दान व गिरिराज सिंह सहित सर्वसमाज द्वारा साफा, शॉल और दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम में बीकानेर विफा देहात जिलाध्यक्ष शिवरतन सारस्वत और विफा नोखा देहात महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सीमा मिश्रा आदि यात्रा के साथ रहे.

दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक घायल, रेफर

Bikaner: राजमार्ग 62 पर दो ट्रकों की अल सुबह हुई भिड़त में एक जना गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसका प्राथमिक उपचार कर बीकानेर पीबीएम रेफर किया गया. लूणकरणसर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा शिव धोरे के पास हुआ जहां एक ट्रक चालक को दौड़ते ट्रक में नींद आ गई. और ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से जा टकराया.

हादसा इतना जबरदस्त था कि एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर निजी वाहन से घायल युवक को सीएचसी भेजा जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया. वहीं टोल रोड होने के बावजूद टोल प्लाजा की एम्बुलेंस एक घण्टे बाद मौके पर पहुंची तो लोगों ने टोल के खिलाफ रोष जताया.

Reporter- Tribhuvan Ranga

Trending news