Khajuwala: राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला के तीन पावली ग्राम पंचायत के अंतर्गत ब्लॉक 21 और 22 में अवैध रूप से हुई काश्त के मामले को लेकर ग्रामीणों ने आज क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर हंगामा किया.
Trending Photos
Khajuwala: राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला के तीन पावली ग्राम पंचायत के अंतर्गत ब्लॉक 21 और 22 में अवैध रूप से हुई काश्त के मामले को लेकर ग्रामीणों ने आज क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर हंगामा किया और वन विभाग के अधिकारियों पर मिली भगत के आरोप लगाते हुए वन विभाग के अधिकारी को खरी-खोटी सुनाई. खाजूवाला के तीन पावली ग्राम पंचायत के अंतर्गत वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से काश्त करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग की टीम के ने 150 बीघा भूमि पर अवैध काश्त को नष्ट करने का दावा किया लेकिन विभाग की टीम के आने के बाद दोबारा से लोगों ने तारबंदी कर ली. इसके साथ ही ग्रामीण सद्दाम खान और अमरजीत फौजी सहित अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा को खरी खोटी सुनाते हुए वन विभाग पर अवैध काम करने वाले लोगों के साथ मिली भगत के आरोप लगाए. ग्रामीणों ने कहा कि पूरी वन भूमि पर अवैध काश्त नष्ट नहीं की जा रही.
यह भी पढ़ें - CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर रहे अलर्ट, आज हो सकता है जारी
स्थानीय लोगों ने वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा को खरी-खोटी सुनाते हुए अवैध कार्य करने वाले लोगों के साथ मिली भगत कर रुपए लेने के भी आरोप लगाए है. इस मामले को लेकर जब क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि तीन पावली ग्राम पंचायत के ब्लॉक 21 और 22 में करीब 150 मुरब्बों में अवैध काश्त हुई है. वन क्षेत्र में हुई अवैध काश्त पूर्णत नष्ट करवाई जाएगी लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जिस प्रकार से अवैध काश्त हुई है, उसमें वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत है. जिसकी वजह से वन विभाग की टीम के आने के बाद दोबारा से तारबंदी कर पशुपालकों और स्थानीय लोगों को अवैध काश्त करने वाले लोगों के द्वारा धमकाया जा रहा है.
Reporter: Tribhuvan Ranga
बीकानेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
आपकी मुट्ठी में है आपके प्रमोशन का तरीका, ऑफिस में आजमाएं ये आसान उपाय
बेटी की कहीं और कराई शादी तो बदमाशों ने काट दिए नाक और कान
4 दिन पहले मर चुकी मां को खाना खिलाने की कोशिश करती रही विमंदित बेटी, कहती- रोटी खा ले अम्मा