इन आरोपियों ने परिवादी से सत्यापन के दौरान 4 हजार रुपये की रिश्वत प्राप्त कर ली थी. उन्होंने यह रिश्वत पत्थरगढ़ी के एवज में मांगी थी. वहीं, एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
Bhilwara: भीलवाड़ा एसीबी की स्पेशल टीम ने आज रायपुर तहसील के सगरेव गांव के गिरदावर और पटवारी को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इन आरोपियों ने परिवादी से सत्यापन के दौरान 4 हजार रुपये की रिश्वत प्राप्त कर ली थी. उन्होंने यह रिश्वत पत्थरगढ़ी के एवज में मांगी थी. वहीं, एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढे़ं- Udaipur Murder Case: उदयपुर मर्डर पर CM अशोक गहलोत की लोगों से बड़ी अपील
एसीबी स्पेशल टीम के पुलिस उपअधीक्षक शिव प्रकाश टेलर ने कहा कि परिवादी भीलवाड़ा के देवेन्द्र स्वर्णकार ने कार्यालय पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रायपुर तहसील के नाहरी गांव में जमीन की पत्थरगढ़ी करवाने के लिए गिरदावर शंकरलाल सालवी और पटवारी लादू लाल रेगर उससे 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं, जिसका सत्यापन करवाया गया तो दोनों ने 2-2 हजार रुपये के हिसाब से 4 हजार रूपए स्वर्णकार से प्राप्त कर लिए.
आज उन्होंने परिवादी से बकाया राशि 6 हजार रुपये लेकर बुलाया, जहां उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल कार्यवाही जारी है.
Reporter- Dilshad Khan
यह भी पढे़ं- Udaipur Murder Case: उदयपुर मर्डर केस है बड़ी खतरे की घंटी, भारत में पांव पसार रहा ISIS
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.