Shahpura: 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय हॉकी खेल कूद प्रतियोगिता का समापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1447406

Shahpura: 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय हॉकी खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल बालदी व संस्था प्रधान सुनीता मीणा ने आए हुए सभी अतिथियों को तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया.

Shahpura: 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय हॉकी खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

Shahpura: जिले की शाहपुरा विधानसभा में डाबला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय हॉकी खेल कूद प्रतियोगिता का समापन बड़े ही धूमधाम के साथ संपूर्ण हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि शिव सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान राजमल खींची, सरपंच प्रधुमन सिंह रहे.

आए हुए अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल बालदी व संस्था प्रधान सुनीता मीणा ने आए हुए सभी अतिथियों को तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आए हुए सभी ग्रामवासी एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करत हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.

विधायक कैलाश मेघवाल ने उद्बोधन में छात्रों को कहा कि खेल में हार व जीत संभावित हैं. सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं. विद्यालय के अरविंद कुमार राव ने कार्यालय व्यवस्था देखी और रुचिका चौधरी, नीलम कमर, सिद्धार्थ हुसर, विष्णु कुमार शर्मा, पुनीत कुमार भारद्वाज, अरविंद सिंह, राधेश्याम के साथ सभी स्टाफ साथियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. जिसका आए हुए अतिथियों ने सम्मान किया.

इस मौके पर लोटिया के शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार सांमरिया का अतिथियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. आपको बता दें कि डाबला में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें सांमरिया का पूर्ण रूप से सहयोग रहा. जिसकी ग्राम वासियों ने सराहना की. इस मौके पर डांस केसरी शिक्षक राजेंद्र कुमार सांमरिया, अशोक चचानी, रामेश्वर पारीक, रणजीत कासोरीया के साथ चल आज सभी पंचायतों से आए हुए सरपंच प्रतिनिधि वार्ड पंच व मुख्य तकनीकी सलाहकार साबिर खां कायमखानी व सहायक तकनीकी मुख्य सलाहकार उच्च माध्यमिक विद्यालय धूल खेड़ा के घनश्याम शर्मा मौजूद रहे.

Reporter-Mohammad Khan

खबरें और भी हैं...

Rajgarh News : पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाता देख पति हुआ आगबबूला गोली मारकर ले ली जान

धूलचंद मीणा की थी उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट करने की साजिश, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप

OMG : दुल्हन ने फेंका दूल्हे का लाया लहंगा, बोली सस्ता है शादी नहीं करूंगी

Trending news