गंगापुर: माझावास पंचायत परिसर में जनसुनवाई का आयोजन, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1249143

गंगापुर: माझावास पंचायत परिसर में जनसुनवाई का आयोजन, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं

मुख्य रूप से जन सुनवाई के दौरान मूलभूत सुविधाओं के अभाव की बातें सामने निकलकर आयी, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने उक्त समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. जन समस्या हर क्षेत्र की है और उसके निस्तारण की जिम्मेदारी भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों की हैं, ऐसे में इन समस्याओं का निस्तारण किस तरह से किया जा सकता हैं, इस विषय पर भी जन सुनवाई के दौरान चर्चा की गई और जिन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सकता है, उनके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए. 

जनसुनवाई का आयोजन

Bhilwara: भीलवाड़ा के गंगापुर की मझावास पंचायत परिसर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. सरपंच बद्री लाल सालवी ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय माझावास पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों ने जन सुनवाई के दौरान पहुंचे सहाड़ा तहसीलदार को गांव की समस्याएं बताई. ग्रामीणों ने पानी की समस्या, अतिक्रमण की समस्या व आधार कार्ड दुरुस्त कराने की समस्या आदि के बारे में अवगत कराया. 

मुख्य रूप से जन सुनवाई के दौरान मूलभूत सुविधाओं के अभाव की बातें सामने निकलकर आयी, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने उक्त समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. जन समस्या हर क्षेत्र की है और उसके निस्तारण की जिम्मेदारी भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों की हैं, ऐसे में इन समस्याओं का निस्तारण किस तरह से किया जा सकता हैं, इस विषय पर भी जन सुनवाई के दौरान चर्चा की गई और जिन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सकता है, उनके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए. 

यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां

मौके पर सहाड़ा तहसीलदार रतन लाल भील ने ग्रामीणों को अति शीघ्र समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी ग्रामीणों की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश जारी किए. तहसीलदार एसडीएम और स्थानीय अन्य अधिकारियों की पहल के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली उनका कहना था कि लंबे समय से क्षेत्र में इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास नहीं किया गया था, लेकिन अधिकारियों के आश्वासन और त्वरित निर्णय के बाद एक उम्मीद जगी है कि अब समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा. 

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी माधव लाल प्रजापत, ग्राम पंचायत के कर्मचारी, ग्राम पंचायत के वार्ड पंच, गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें. 

Reporter - Dilshad Khan

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news