मांडलगढ़: महुआ गांव में सरकारी अस्पताल के आवास पर अवैध कब्जा, मेल नर्स लगा रहा चूना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1423114

मांडलगढ़: महुआ गांव में सरकारी अस्पताल के आवास पर अवैध कब्जा, मेल नर्स लगा रहा चूना

महुआ के सरकारी अस्पताल में कार्यरत मेल नर्स प्रवीण कुमार धाकड़ अस्पताल के सरकारी आवास में विगत 3 वर्षों से निवास कर रहा है और निजी आवास का 4 हजार रुपये प्रतिमाह से किराया उठाने का मामला सामने आया है. मेल नर्स ने फर्जी किराया नामे से अब तक 1 लाख 30 हजार रुपये मकान किराया अपने विभाग से उठा लिया है.

मांडलगढ़: महुआ गांव में सरकारी अस्पताल के आवास पर अवैध कब्जा, मेल नर्स लगा रहा चूना

Mandalgarh: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में महुआ गांव में सरकारी अस्पताल के आवास पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. अस्पताल का एक कम्पाउंडर (मेल नर्स) सरकारी क्वाटर में तीन साल से अवैध रूप से निवास कर रहा है.

निजी आवास में निवास का फर्जी किरायानामा से विभाग को चूना लगा रहा है. मामला ऊजागर होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कम्पाउंडर से वसूली करने में जुटा है.

यह भी पढे़ं- हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल

महुआ के सरकारी अस्पताल में कार्यरत मेल नर्स प्रवीण कुमार धाकड़ अस्पताल के सरकारी आवास में विगत 3 वर्षों से निवास कर रहा है और निजी आवास का 4 हजार रुपये प्रतिमाह से किराया उठाने का मामला सामने आया है. मेल नर्स ने फर्जी किराया नामे से अब तक 1 लाख 30 हजार रुपये मकान किराया अपने विभाग से उठा लिया है.

इनकी भूमिका रही संदिग्ध
इस फर्जीवाड़े में CHC के प्रभारी डॉक्टर अविनाश लखिवाल ओर डॉक्टर आनन्द कुमावत की भूमिका भी सन्दिग्ध रही है. मेल नर्स प्रवीण कुमार धाकड़ अस्पताल परिसर के सरकारी आवास में रहते हुए मकान किराए की राशि के बिल दोनों ही डॉक्टर स्वीकृत करते आए हैं जबकि हकीकत दोनों को पता है.

रोगियों से की अवैध वसूली
चिकित्साकर्मी प्रवीण धाकड़ अपने 7 वर्षों की सर्विस में रोगियों से पैसे वसूलने के आरोप में दो बार सस्पेंड हो चुका है और महुआ CHC पर 2019 से कार्यरत है. यहां भी कई बार रोगियों से अवैध वसूली की शिकायतें सामने आई हैं. डॉ. आनंद कुमावत ने बताया कि मेल नर्स प्रवीण कुमार धाकड़ 2019 से सरकारी आवास में रह रहे हैं और 4 हजार मासिक किराया उठा रहे हैं.

कैमरे पर झूठ बोला कम्पाउंडर
प्रवीण धाकड़ मेल नर्स ने कैमरे पर बताया कि यहां 2-3 माह से सरकारी आवास में रहता हूं और कभी कभार ही रुकता हूं जबकि प्रवीण धाकड़ सरकारी आवास के दो कमरों में फैमली सहित निवास कर रहा है, जिसमें एक बेड रूम और एक किचन उपयोग में ले रहा है.
इस मामले में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की गौर लापरवाही उजागर हुई है. 

Reporter- Dilshad Khan

यह भी पढ़ें- दुल्हन को गाड़ी पर बिठाकर हवा में उड़ने लगा दूल्हा, फिर कार के ऊपर से कूदा दी बाइक, लोग बोले- नया प्यार है

 

Trending news