जहाजपुर: कोटड़ी में दुर्गा शक्ति अखाड़े की 150 बहनों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1330053

जहाजपुर: कोटड़ी में दुर्गा शक्ति अखाड़े की 150 बहनों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

दोपहर बाद भीलवाड़ा से पहुंची 150 दुर्गा शक्ति अखाड़े की बहनों ने अखाड़े का प्रदर्शन किया. कस्बे वासी उनके हैरतअंगेज करतब देखकर आश्चर्यचकित रह गए. छोटी छोटी बहनों ने जब लाठी, छड़ी और तलवार चलाई तो लोग रोमांचित हो उठे. ग्रामीणों ने अखाड़े की बहनों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. 

जहाजपुर: कोटड़ी में दुर्गा शक्ति अखाड़े की 150 बहनों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

Jahazpur: कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर चल रहे 11 दिवसीय जलझूलन महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी पर प्रात काल गढ़ मायला गणेश मंदिर में प्रात काल ब्रह्म मुहूर्त में गणपति जी का 51 गणपति अथर्व शीर्ष द्वारा अभिषेक किया गया. 

गणेश जी महाराज का 1008 दूर्वा अंकुर द्वारा सहस्त्रार चयन किया गया. पंडित विष्णु दाधीच और नरेश द्वारा मंत्र उच्चारण और उनके साथ पूर्णाहुति की गई. गजानंद को 1008 लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया.

यह भी पढ़ें- आज से इतने रुपये सस्ता हो गया कॉमर्शियल सिलेंडर, नए दाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

दोपहर बाद भीलवाड़ा से पहुंची 150 दुर्गा शक्ति अखाड़े की बहनों ने अखाड़े का प्रदर्शन किया. कस्बे वासी उनके हैरतअंगेज करतब देखकर आश्चर्यचकित रह गए. छोटी छोटी बहनों ने जब लाठी, छड़ी और तलवार चलाई तो लोग रोमांचित हो उठे. ग्रामीणों ने अखाड़े की बहनों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. 

ऐसे हुआ स्वागत
शोभा यात्रा ब्रह्मपुरी मोहल्ला, मन्सा चौराहा, पुराना बसस्टैंड, शीतल भवन, चौकी का मंदिर और सदर बाजार होकर वापस चारभुजा मंदिर परिसर में पहुंची. मंदिर ट्रस्ट और कस्बे के प्रबुद्ध जनों की ओर से दुर्गा शक्ति अखाड़े की अध्यक्षा पूजा माली, उपाध्यक्ष प्रिया जीनगर, सचिव अनु माली, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा और शिक्षिका मुस्कान माली और महिला पहलवानों का केसरिया साफा, तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया. 

ग्रामीणों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जय घोष लगाकर बेटियों का उत्साह बढ़ाया. भीलवाड़ा से अखाड़े के साथ आई 5 वर्षीय तनु माली और एंजेल माली ने भी लाठी और चकरी चला कर दर्शकों को उत्साह से भर दिया. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया कोषाध्यक्ष जमुना लाल सुथार, सचिव श्यामसुंदर चाचणी, राकेश, दिया, उत्सव, सोनी, राजू अरोड़ा, नारायण प्रजापत, हरि शंकर जाट, कमल डीडवानिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Reporter -Dilshad Khan

 

भीलवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- महरीन काजी की सहेलियों ने लूट लिया उनके फैंस का दिल, बोले- ऑरेंज सूट वाली बड़ी क्यूट है

Trending news