सावन में भीलवाड़ा में भोलेनाथ का हुआ दुग्ध जलाभिषेक, स्थापित किए 1101 शिवलिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1795395

सावन में भीलवाड़ा में भोलेनाथ का हुआ दुग्ध जलाभिषेक, स्थापित किए 1101 शिवलिंग

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत लांबा में स्थित बावडी के चौक में भगवान शिव भोले नाथ मंदिर प्रांगण में श्री शिव कृपा सेवा समिति के अंतर्गत श्रावण मास में धार्मिक आयोजन किया गया. इस अवसर पर रघुनाथ कॉलोनी मोती नगर के वासियों के जरिए हनुमान चालीसा  का पाठ किया गया.

सावन में भीलवाड़ा में भोलेनाथ का हुआ दुग्ध जलाभिषेक, स्थापित किए  1101 शिवलिंग

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत लांबा में स्थित बावडी के चौक में भगवान शिव भोले नाथ मंदिर प्रांगण में श्री शिव कृपा सेवा समिति के अंतर्गत श्रावण मास में धार्मिक आयोजन किया गया. इस अवसर पर समिति के सुरेंद्र टेलर एवं सांवरलाल भील ने बताया कि ग्राम लांबा के समस्त विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के जरिए भगवान भोलेनाथ के 1101 शिवलिंग स्थापित किये गये. साथ ही  भगवान शिव शंकर की झांकियां भी बनाई गई.

 पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ बाड़ी माता मुख्य उपासक कृष्णा दीदी, पूर्व सरपंच रामकरण माली, केप्टन जय सिंह कच्छावा,अनिल मेडतवाल, उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, प्रहलाद सिंह राठौड़, ज्ञान चंद पीपाड़ा,सीताराम मेवाड़ा, ने छात्र-छात्राओं की अद्भुत कलाकार निरीक्षण कर निशा जाट, प्रेरणा खटीक, संदीप चौधरी ,सुनील तेली ,ज्योति खटीक ,पंकज राव प्रतिभाओं को पारितोषिक प्रदान किए. 

वही इस अवसर पर रघुनाथ कॉलोनी मोती नगर के वासियों के जरिए हनुमान चालीसा  का पाठ किया गया. जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों द्वारा पुजारी शंकर गोस्वामी ,महावीर वैष्णव, गोपाल भारती का स्वागत सम्मान किया गया.

समिति के देवेन्द्र सिहं राठौडके जरिए इस धार्मिक आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहयोग करने वाले सभी भामाशाहो व भक्तजनों का आत्मीय आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में अध्यापक देवेंद्र वर्मा, अंबालाल प्रजापत,विमला मेम, रामप्रसाद वैष्णव शिवराज सिंह राठौड़, हेमराज चौधरी, महावीर सिंह सिसोदिया, बंसीलाल नायक, पुष्कर मेवाड़ा, नारायण लाल जाट, दारा सिंह पंवार ,नारायण भारती, चिंटू प्रजापत सहित ग्राम की सैकड़ों महिलाएं ,पुरुष बच्चे मौजूद रहे. मंच संचालन एंकर कुलदीप सिंह गहलोत ने किया.

ये भी पढ़ें- करीना के लाडले तैमूर अली खान ने मांगे गुलाब जामुन, लोग बोले- गजब! इसे हिंदी आती है

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बारिश के कारण राजस्थान समेत देशभर में फैल रहा आई फ्लू, आंखों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

Trending news