भीलवाड़ा: पंडेर से 5100 कलश की शोभायात्रा निकलेगी, रामकथा व स्थापना कार्यक्रम की भव्य तैयारी
Advertisement

भीलवाड़ा: पंडेर से 5100 कलश की शोभायात्रा निकलेगी, रामकथा व स्थापना कार्यक्रम की भव्य तैयारी

गोलपुरा बालाजी विकास समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद माली ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई से 21 मई तक होने वाले 51 कुंडीय महायज्ञ व नौ दिवसीय रामकथा के आयोजन बाबू गिरी महाराज संकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा के नेतृत्व में सभी तैयारियां चल रही है. वहीं 13 मई को प्रातः 11 बजे पंडेर से 5100 कलशों की शोभायात्रा निकलेगी.

भीलवाड़ा: पंडेर से 5100 कलश की शोभायात्रा निकलेगी, रामकथा व स्थापना कार्यक्रम की भव्य तैयारी

Bhilwara News: 13 मई से 21 मई तक होने वाली रामकथा व मंदिर कलश स्थापना के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां जोरों शोरो पर है. नौ दिवसीय राम कथा व 51 कुंडीय महायज्ञ आयोजन पंडेर दौलपुरा बालाजी मंदिर में 13 मई से 21 मई तक होगा वही दौलपुरा बालाजी मन्दिर विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तेयारियों मे जुटे हुए हैं.

वहीं गोलपुरा बालाजी विकास समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद माली ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई से 21 मई तक होने वाले 51 कुंडीय महायज्ञ व नौ दिवसीय रामकथा के आयोजन बाबू गिरी महाराज संकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा के नेतृत्व में सभी तैयारियां चल रही है. वहीं 13 मई को प्रातः 11 बजे पंडेर से 5100 कलशों की शोभायात्रा निकलेगी जो दौलपुरा बालाजी मंदिर पहुंचेगी. जहां कार्यक्रम का शुभारंभ होगा.

वहीं कार्यक्रम में 13 मई से 21 मई तक प्रतिदिन शुभ प्रातः 8 से 12 तक हवन होगा, जिसे महा आचार्य पंडित धर्म नारायण जोशी वेद आचार्य सापला वाले प्रतिदिन संपन्न करवाएंगे और 13 मई से होने वाली रामकथा को प्रति दिन दिन में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रेमभूषण महाराज द्वारा प्रतिदिन वाचन किया जाएगा.

मंदिर कलश व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन होने भव्य आयोजन भी रखे गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं 13 मई को सांस्कृतिक कार्यक्रम,14 मई को विशाल भजन संध्या ,15 मई को मनोज रिया ग्रुप पार्टी दिल्ली द्वारा भव्य झांकियां, 16 मई को विराट कवि सम्मेलन, 17 मई को विशाल भजन संध्या राष्ट्रीय गौ भक्त प्रकाश दास महाराज द्वारा,18 मई को राजस्थान का गौरव कालबेलिया नृत्य कुसुम एंड पार्टी जैसलमेर, 19 मई को विशाल भजन संध्या भगवत सुथार एंड पार्टी द्वारा, 20 मई को विशाल भजन संध्या गोकुल शर्मा एंड पार्टी, 21 मई को संगीत में सुंदरकांड पाठ वह मंदिर स्वर्ण कलश स्थापना और पूर्णाहुति के बाद महा प्रसादी का आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें- weather Update- साइक्लोन मोचा की आहट हुई तेज, राजस्थान समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

वहीं कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए समिति के कोषा अध्यक्ष नवीन डाणी, समिति के संरक्षक ममता-मुकेश जाट,भागचंद टेलर,भंवर गुजराती, विश्वास सुवालका, चंद्रशेखर, बाबू पाराशर,दिनेश लक्षकार, हेमराज जाट, रामकुमार तेली, कमलेश प्रजापत, अमित शर्मा, दीनबंधु दाधीच, मुकेश भाट, रमेश भाट, अभिषेक सोनी,विशाल सुवालका, खुशीराम जाट, सत्यनारायण,गणेश तिवारी सहित कहीं कार्यकर्ता कार्यक्रम को भव्य बनाने मैं जोरों शोरों की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Trending news