राजस्थान के भीलवाड़ा में वाटरमैन राजेन्द्र सिंह ने कोठारी नदी का निरीक्षण किया. इस दौरान वह अतिक्रमण और गंदगी देखकर नाराज हुए. उन्होंने सरकार से तेज गति से अतिक्रमण हटाने गंदगी साफ करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही काम चला तो अतिक्रमण खत्म नहीं हो पाएगा.
Trending Photos
Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर की प्रमुख कोठारी नदी अतिक्रमण प्रदूषण और गंदगी से अटी पड़ी है, इसे फिर अमृत्तुल्य बनाने के लिए राज संत महाजन और जनता को आगे आना होगा लेकिन यह सभी स्वार्थ वंश इस काम को भूल गए हैं, यह कहना है वाटर मैन राजेंद्र सिंह का.
उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी नदी को देखकर उनका मन एक पल भी यहां खड़ा रहने को नहीं करता, जिसे मां माना जाता है उसे मेला ढोने वाली माता बना दिया है जगह जगह गंदे नाले नदी से मिला दिये गये हैं. अतिक्रमण की भरमार है गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं और इसका पानी ऊपर रोक दिया गया है, जिससे नदी की हालत खराब हुई है.
यह भी पढे़ं- बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, लोगों ने जबरन करवा दी ननद से शादी, रोता रह गया बेचारा
उन्होंने बाबूलाल जाजू की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने एक काम तो ठीक किया है एनजीटी में जाकर अतिक्रमण हटाने का लेकिन नदी को मूल स्वरूप में लाने के लिए सरकार महाजन जनता और इन सब को चलाने वाले संत को आगे आना होगा. इन चारों को नदी का बेटा माना जाता है और यह बेटे ही आज मुंह मोड़ चुके हैं. सरकार लोभी हो गई है.
उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान इसलिए बीमार है कि उसकी नदियां बीमार हैं, उनमें मल मूत्र डाल दिया गया है, जिससे नदियां बीमार हो गई हैं. उनका पानी रोक दिया गया है. एक बड़ा कारण है नदियों में एक क्वालिटी होती है. अगर उनमें पानी बहता रहता तो अपने प्रदूषण को खुद बहा ले जाती है. उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नदी की जमीन नदी की होती है लेकिन आज कमाई के लिए जमीनों को बेच दिया गया है. स्वार्थ के खातिर औद्योगिक प्रदूषित पानी इसमें डाला जा रहा है, ऐसा होना नहीं चाहिए.
सरकार से की अपील
उन्होंने सरकार से तेज गति से अतिक्रमण हटाने गंदगी साफ करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही काम चला तो अतिक्रमण खत्म नहीं हो पाएगा. वह आगे साफ करेंगे, पीछे होता जाएगा.
Reporter- Dilshad Khan